अक्टूबर में खेला जाएगा पहला बीएफआई कप। फोटो- सोशल मीडिया
नई दिल्ली, प्रेट्र। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) उभरते मुक्केबाजों को राष्ट्रीय शिविर में प्रवेश का मार्ग प्रशस्त करने के उद्देश्य से एक से सात अक्टूबर तक चेन्नई में पहला बीएफआई कप आयोजित करेगा। यह प्रतियोगिता पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए 10 वर्गो में आयोजित की जाएगी, जिसके स्वर्ण और रजत पदक विजेताओं को एलीट राष्ट्रीय शिविर में प्रवेश मिलेगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि भारतीय मुक्केबाजी आगे बढ़ रही है और बीएफआई एथलीट केंद्रित दृष्टिकोण के लिए प्रतिबद्ध है जिसके अच्छे परिणाम पहले से ही दिख रहे हैं।
lucknow-city-general,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,PAC Pool Death Lucknow,Inspector Ashwini Chaturvedi,Lucknow Crime Branch,SDRF Recovery Lucknow,Lucknow Police Investigation,Lucknow News Today, लखनऊ की खबर, यूपी की खबर, पीएसी तरणताल, इंस्पेक्टर की डूबने से मौत, दारोगा की मौत, दारोगा की संदिग्ध मौत, दारोगा डूबकर मरे,Uttar Pradesh news
उन्होंने कहा कि बीएफआई कप इसी दिशा में एक और कदम है, क्योंकि यह कई युवा मुक्केबाजों को अपनी पहचान बनाने और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का मौका देगा।
आठवीं एलीट राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शीर्ष आठ में जगह बनाने वाली राज्य इकाइयां या बोर्ड, रोहतक स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) का राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (एनसीओई) और मेजबान तमिलनाडु प्रत्येक वर्ग में एक मुक्केबाज को बीएफआइ कप में भेज सकते हैं।
यह भी पढ़ें- बीएफआई अध्यक्ष पद के लिए राजेश भंडारी का नामांकन खारिज, तीन पदों के लिए किया था नामांकन
 |