स्मार्ट मीटर में छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करने वाले दो उपभोक्ताओं पर मुकदमा
जागरण संवाददाता, हमीरपुर। बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गुरूवार को अधिकारियाें ने अभियान चलाकर एंटी पावर थेफ्ट थाना में दो उपभाेक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता जीसी यादव ने बताया कि शहर के गौरा देवी मुहल्ला निवासी जगदीश प्रसाद के घर पर जांच करने में वहां से स्मार्ट मीटर गायब मिला तथा सीधा बिजली जलाते पाया गया। पूछने पर उपभोक्ता द्वारा मीटर कोई ले गया है, उसके बारे में उन्हें पता नहीं है कहा गया।international emmys 2025 nominations, emmy awards 2025 nominees, amar singh chamkila, diljit dosanjh, parineeti chopra, imtiaz ali,amar singh chamkila on netflix, bollywood latest update विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसी प्रकार राठ के मुगलपुरा मुहल्ला निवासी आलोक के यहां जांच के दौरान स्मार्ट मीटर के साथ छेड़छाड़ करना पाया गया। जिसकी जांच राठ की लैब में की गई तो मीटर की सील तोड़कर छेड़छाड़ करना सिद्ध हुआ। जिस पर दोनों आरोपित उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
इस कार्रवाई से बिजली चोरों में हलचल बढ़ गई है। इस मौके पर अवर अभियंता पवन गौतम, उपखंड अधिकारी मो.शहजाद खां, सहायक अभियंता प्रवीण कुमार, श्रमिक बालेंद्र व टीजी-2 रामविलास हमीरपुर तथा अवर अभियंता अनिल कुमार, सहायक अभियंता मीटर इं.रवि गौतम, अवर अभियंता मीटर विवेक कुमार, टीजी पंकज वर्मा व टीजी-2 संजय राठ मौजूद रहे।
 |