भारी संख्या में ट्रेड शो में आये नागरिकों ने पुलिस विभाग की विभिन्न सेवाओं की ली जानकारी
डिजिटल टीम, गौतमबुद्ध नगर। ग्रेटर नॉएडा में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित हो रहे इंटरनेशनल ट्रेड शो में दूसरी बार उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने प्रतिभाग किया। विभाग के स्टॉल “दंड से न्याय की ओर “ थीम का समावेश देखने को मिला। इस मौके पर STF, ATS, यूपी 112 सहित विभिन्न एजेंसियों से अपनी सेवाओं से नागरिकों को अवगत कराया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने बताया कि उद्घाटन के बाद से ही पुलिस विभाग के स्टॉल पर भारी संख्या में नागरिकों विशेषकर उद्यमियों ने पहुंच कर योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की। ATS और STF द्वारा प्रदर्शित आधुनिक हथियारों को देखने के लिए लोगों विशेषकर युवाओं में काफी आतुरता और उत्सुकता रही। मीडिया सेल प्रभारी करुणा शंकर सिंह ने बताया कि स्टॉल पर FSL, साइबर, यातायात, 1090, टेलीकॉम, SDRF, GRP और फायर विभाग ने प्रदर्शनी में हिस्सा लिया।jamshedpur-crime,पूर्वी सिंहभूम, दर्दनाक मौत, जमशेदपुर बंगाल, ट्रक कार टक्कर, सड़क दुर्घटना, तीन की मौत, बहरागोड़ा पुलिस, एनएचएआई, घाटशिला पोस्टमार्टम, गणेश राय, कुसुमिता पटनायक, मोनिका पटनायक, Baharagora road accident, NH-18 crash, East Singhbhum, tragic death, Jamshedpur accident, truck car collision, fatal accident Jharkhand, three killed, police investigation, tragic news, accident victims names, NHAI,Jharkhand news
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के कई माननीय मंत्रीगण और वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस के स्टाल का भ्रमण करके बहुत प्रशंसा की गई।
 |