चेतना राठौर, नोएडा। रामलीला के मंचन में महज दो दिन ही शेष है,कलाकारों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। इस वर्ष रामलीला का लाइव टेलीकास्ट यूट्यूब के साथ अन्य सोशल साइट्स पर भी किया जाएगा। जिससे देश दुनिया में बैठे लोग नोएडा की रामलीला को देख सकेंगे।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं इस साल मुंबई,जयपुर, दिल्ली के कलाकार राम,सीता,हनुमान,लक्ष्मण के किरदार में नजर आएंगे। जिन कलाकारों को टीवी पर विभिन्न किरदारों में देखा जा सकता था,उन्हें मंच पर अभिनय करते देख सकेंगे। नोएडा स्टेडियम की रामलीला में इस वर्ष टीवी सीरियल में अभिनय कर रहे कलाकार मंच पर नजर आएंगे।
बचपन से रामलीला में किरदार निभाने का सपना
मुंबई के कलाकार अभिमन्यु चौधरी टीवी सीरियल के बाद रामलीला में राम के रूप में नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि वे कामधेनू टीवी सीरियल और द्वारिकाधीश में शंकर का किरदार निभा चुके हैं। इससे पहले वे दिल्ली एमसीडी में नौकरी में रह चुके हैं, लेकिन एक्टिंग करने का सपने को मुंबई ने पूरा किया।
वे बताते हैं कि बचपन से ही दिल्ली की रामलीला देखकर बढ़े हुए,हमेशा से किरदार निभाने का सोचा था। नोएडा के रामलीला मंच पर राम का किरदार निभाने का मौका मिला। टीवी और लाइव एक्टिंग करने से बिल्कुल अलग है।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनेंगे हनुमान
दिल्ली के रेपिड मेट्रो में इंजीनियर के पद पर कार्यरत मोहित शर्मा रामलीला में हनुमान के किरदार में नजर आएंगे। किरदार के अभ्यास के लिए कई शिफ्टों ऑफिस का काम और प्रैक्टिस की। तीन साल से रामलीला में हनुमान का किरदार निभा रहे हैं।
वे बताते हैं कि दोस्त थिएटर आर्टिस्ट है,उसके साथ थिएटर प्रैक्टिस में साथ गए थे,जहां लोगों ने उन्हें डायलोग बाेलने के लिए कहा। उनका अभिनय अच्छा लगने पर किसी किरदार के लिए चयन हुआ। तब से हनुमान का किरदार निभा रहे हैं।
दिल्ली की तान्या बनेंगी सीता
दिल्ली की तान्या गौर अरोरा सीता के किरदार में नजर आएंगे। 22 साल की तान्या पेशे से माडलिंग करती हैं। साथ ही कथक आर्टिस्ट व कोरियोग्राफर भी हैं छह साल से सीता का किरदार निभा रही हैं। इसके साथ ही क्लीनिकल साइकोलाजी से एमए कर रही हैं।
शैली निभाएंगी शूर्पणखा का किरदार
जयपुर की शैली रामलीला में शूर्पणखा का किरदार निभाएंगी। वे पिछले 04 वर्षो से शूर्पणखा का किरदार निभा रही है। हाल ही में साउथ मूवी में कई किरदार निभा चुकी हैं। वे कई वेब सीरीज में काम कर चुकी है। फिल्हाल राजस्थानी एलबम में भी काम कर रही हैं। |