deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Honda की कारों की दुनियाभर में मांग, इंडिया से दो लाख यूनिट्स का हो चुका एक्‍सपोर्ट_deltin51

cy520520 2025-9-26 16:36:09 views 966

  होंडा कार ने नई उपलब्धि को हासिल किया है। जानें डिटेल।





ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में कई निर्माताओं की ओर से कारों की बिक्री की जाती है। भारतीय बाजार में बिक्री के साथ ही निर्माता विदेशों में भी मेड इन इंडिया कारों की बिक्री करते हैं। होंडा कार्स की ओर से भी हाल में ही एक्‍सपोर्ट को लेकर नई उपलब्धि को हासिल किया गया है। निर्माता ने किस तरह की उपलब्धि को हासिल किया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Honda ने हासिल की उपलब्धि

होंडा कार्स ने हाल में ही नई उपलब्धि को हासिल किया है। निर्माता की ओर से जानकारी दी गई है कि भारत से अब तक दो लाख यूनिट्स कारों का एक्‍सपोर्ट किया जा चुका है।

meerut-city-general,UP News, UP Latest News, UP Hindi News, obscene remarks student photo,Bhagwa Love Trap,cyber crime Meerut,Meerut police arrest,social media offense,student harassment case,information technology act,Aliagarh news,Kasim arrest,Uttar Pradesh news   
अधिकारियों ने कही यह बात

होंडा कार्स इंडिया के मार्केटिंग और सेल्‍स के उपाध्‍यक्ष कुणाल बहल ने कहा कि 200,000 निर्यात इकाइयों का आंकड़ा पार करना होंडा कार्स इंडिया के लिए बेहद गर्व की बात है। यह उपलब्धि हमारी भारत-निर्मित कारों की वैश्विक पहचान को रेखांकित करती है। यह हमारी कुशल टीमों के समर्पण और मज़बूत विनिर्माण क्षमताओं को भी दर्शाता है। निर्यात HCIL की व्यावसायिक और राजस्व रणनीति का एक अभिन्न अंग है, और हम आगे भी इस क्षेत्र को मज़बूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम \“मेक इन इंडिया\“ पहल के प्रति समर्पित हैं और अपने घरेलू बाज़ार और वैश्विक ग्राहकों, दोनों की सेवा करते हैं।


किस कार की कितनी हिस्‍सेदारी

निर्माता की ओर से जानकारी दी गई है कि देश से एक्‍सपोर्ट के मामले में सबसे ज्‍यादा हिस्‍सेदारी होंडा‍ सिटी और होंडा एलीवेट की है। इन दोनों कारों का एक्‍सपोर्ट में हिस्‍सा 78 फीसदी रहा है। इसके अलावा ब्रियो, अमेज, जैज, बीआरवी, मोबिलियो, सिटी ई-एचईवी का हिस्‍सा 22 फीसदी रहा है।
किन देशों में होता है एक्‍सपोर्ट

होंडा से मिली जानकारी के मुताबिक कुल निर्याता का 30 फीसदी हिस्‍सा जापान, 26 फीसदी हिस्‍सा दक्षिण अफ्रीका और एसएडीसी देशों, 19 फीसदी मैक्सिको, 16 फीसदी तुर्की और बाकी नौ फीसदी हिस्‍सा सार्क, कैरेबियन और अमेरिकी देशों का है।

like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
70972