जागरण संवाददाता, रांची। नगर निगम क्षेत्र में 13 स्थलों पर अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर (अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) के स्थाई भवन का निर्माण होगा। स्थाई भवन के लिए 13 स्थलों पर खाली प्लाट, सामुदायिक भवन व स्कूल चिह्नित किए गए हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इन 13 स्थलों में छह स्थलों पर सामुदायिक भवन, एक स्थान पर स्कूल, दो स्थानों पर रांची नगर निगम स्वामित्व का खाली प्लाट व चार स्थानों पर आरएस प्लाट स्थित हैंं। वर्तमान में 25 स्थानों पर अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित किए जा रहे हैं।
15वें वित्त आयोग मद से नगर निगम क्षेत्र में कुल 37 स्थलों पर अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर का संचालन होना है। इन 37 स्वीकृत केंद्रों में से 22 स्थलों पर स्थाई भवन का निर्माण किया जाना है।
सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ. आनंद शेखर झा की ओर से प्रस्ताव दिया गया है कि छह सामुदायिक भवन व एक स्थल पर बंद स्कूल भवन का जीर्णोद्धार (भवन नवीकरण) कर उसे अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर में परिवर्तित किया जा सकता है।
इसके अलावा नगर निगम स्वामित्व वाले दो खाली प्लाट व चार स्थलों पर स्थित आरएस प्लाट पर अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर के नए भवन का निर्माण कराया जा सकता है।
प्रशासक सुशांत गौरव ने सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी के इस प्रस्ताव पर संबंधित स्थलों पर भवन निर्माण व भवन नवीकरण के लिए अभियंत्रण शाखा को प्र्क्कलन तैयार करने का निर्देश दिया है।
15वें वित्त आयोग में निर्धारित मापदंड के अनुसार संबंधित वार्ड के कनीय अभियंता संबंधित स्थल पर चारदीवारी निर्माण, विद्युत आपूर्ति, सोलर हाईमास्ट लाइट, जल संयोजन, शौचालय व मरीजों के बैठने के लिए उपयुक्त स्थल इत्यादि के निर्माण को लेकर जांच रिपोर्ट देंगे।
अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर के लिए चिह्नित स्थल
वार्ड नंबर स्थल का नाम भूमि का प्रकार 15 चर्च कंपाउंड मैदान रांची नगर निगम स्वामित्व 12 कांटाटोली रांची नगर निगम स्वामित्व 14 चुटिया गैर मजरुआ आम 24 हज हाउस के पीछे गैर मजरुआ आम 08 महावीर नगर कोकर गैर मजरुआ खास (सामुदायिक भवन) (सांसद मद से निर्मित) 02 हातमा गैर मजरुआ आम 36 साहू चौक के समीप, पुंदाग गैर मजरुआ आम (सामुदायिक भवन) 48 जगरण टोली, बड़ा घाघरा बंद स्कूल 51 विकास नगर रोड नंबर-2, हेसाग पंचायत कचहरी (जिला प्रशासन) 25 हरमू हाउसिंग कॉलोनी के मध्य (लाल बहादुर शास्त्री मार्ग) हाउसिंग बोर्ड की जमीन 52 गणयोर टोली, हटिया सामुदायिक भवन (विधायक मद से निर्मित) 01 चौड़ी बस्ती, कांके रोड सामुदायिक भवन (विधायक मद से निर्मित) 13 निवारणपुर (अमरावती) कॉलोनी, चुटिया सामुदायिक भवन (सांसद मद से निर्मित) |