संवाद सहयोगी, जागरण, तिर्वा (कन्नौज)। कन्नौज में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हो गया। रात में चालक को झपकी आने की वजह से स्लीपर बस आगे चल रहे मिनी ट्रक से टकरा गई। इसके बाद बस पलट गई। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 35 लोग घायल हो गए।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तिर्वा कोतवाली थाना क्षेत्र में पचोर गांव के पास शनिवार रात करीब 11:10 बजे निजी स्लीपर बस पलट गई। इससे करीब 35 यात्री घायल हो गए। बस दिल्ली से बलिया जा रही थी। दुर्घटना बस चालक को झपकी लगने के कारण हुई।
मौके पर तिर्वा कोतवाली प्रभारी संजय कुमार शुक्ला, तालग्राम थानाध्यक्ष शशिकांत कन्नौजिया पहुंच गए। वे पुलिस बल के साथ यात्रियों को बस से बाहर निकालने में लगे हुए हैं। राजकीय मेडिकल कालेज तिर्वा में आर्थोपेडिक, सर्जरी और ईएनटी विशेषज्ञ-डाक्टर, पीजी के 17 डाक्टर इमरजेंसी पहुंच गए हैं। रात करीब 11:35 बजे सात गंभीर घायल यात्री इमरजेंसी में आ गए थे। इनमें एक यात्री के हेड इंजरी है। बाकी के हाथ-पैर, छाती में चोटें हैं।
चालक को झपकी लगने से बस आगे चल रहे मिनी ट्रक से टकराने के बाद पलटी। पीछे से आ रही कार भी बस से टकरा गई। कार में चार लोग सवार थे। दुर्घटना में एक बस यात्री की मृत्यु हो गई है। यूपीडा की टीम बचाव व राहत कार्य में लगी हुई है।
जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, तहसीलदार तिर्वा अवनीश कुमार सिंह मेडिकल कालेज रात 11:46 बजे पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। रात करीब 11:20 बजे से एंबुलेंस एक्सप्रेसवे से घायलों को मेडिकल कालेज लाने के लिए लगातार दौड़ रही हैं।
यह भी पढ़ें- कानपुर में प्रेमी बना हैवान, प्रेमिका की हत्या कर सूटकेस में शव भरकर 100 किमी दूर यमुना में फेंका
यह भी पढ़ें- Live in का खौफनाक अंत; प्रेमिका की हत्या कर सूटकेस में भरा शव, फेंकने से पहले सेल्फी लेकर लगाया Status |