जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर 137 स्थित सुपरटेक इकोसिटी सोसाइटी में सुविधाओं की ज़िम्मेदारी सोमवार से एओए संभालेगा। एओए (अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन) ने बिल्डर को 22 सितंबर तक कार्यभार संभालने का नोटिस जारी कर दिया है। रविवार (आज) को एक जीबीएम (जनरल बॉडी मीटिंग) होगी। सोसाइटी हैंडओवर के साथ-साथ सोसाइटी के प्रमुख मुद्दों पर भी चर्चा करेगी। 
  
 
 
 
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें 
 
 
 
 
 सुपरटेक इकोसिटी सोसाइटी में एओए का गठन हो चुका है। 26 अगस्त से, एओए अपने बैंक खाते में कॉमन एरिया के रखरखाव का खर्च जमा कर रहा है। बिल्डर को 22 सितंबर तक अपनी रखरखाव एजेंसी हटाकर सभी सुविधाएँ एओए को सौंपने का नोटिस दिया गया है। 
  
 
  
 इस मामले को लेकर रविवार को निवासियों की एक बैठक होगी। एओए 22 सितंबर तक बिल्डर को दी गई सुविधाओं का भुगतान करने के लिए भी तैयार है। बिल्डर ने अभी तक एओए को हैंडओवर के संबंध में कोई विशेष जानकारी नहीं दी है। रविवार को होने वाली जीबीएम में इन सभी मुद्दों पर आपसी सहमति से फैसला लिया जाएगा। |