प्रदर्शन करने जा रहे कांग्रेसियों को हिरासत में लिया
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में यूपीआइटीएस के उद्घाटन के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री के खिलाफ धरना प्रदर्शन जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने पकड़ कर हिरासत में ले लिया। कांग्रेस के वोट चोरी अभियान और स्थानीय किसानों के मुद्दों को लेकर सैकड़ों कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन के लिए एक्सपो मार्ट जा रहे थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कार्यकर्ता जेपी ग्रींस गोल चक्कर पर एकत्रित हुए वहां से नारेबाजी करते हुए कार्यक्रम स्थल एक्सपो मार्ट के लिए निकले, अल्फा कामर्शियल बेल्ट गोलचक्कर पर पुलिस उपायुक्त शैव्या गोयल द्वारा कार्यकर्ताओं से वार्ता करके उन्हें मनाने का प्रयास किया गया।
china news, China robots, robots working, world news
दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि यह ऐतिहासिक मौका है जब प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री दोनों शहर में मौजूद हैं और सभी कांग्रेस कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पहुंचकर जनहित से जुड़े मुद्दों पर बात की जाएगी। पुलिस से वार्ता में सहमति न बनने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस लाइन ले जाया गया है।
70 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, रिजवान चौधरी, निशा शर्मा, महाराज नागर, धर्म सिंह, अरुण भाटी आदि मौजूद रहे। प्रदेश सचिव पुरुषोत्तम नागर व पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा पुलिस लाइन में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे। उधर पुलिस ने विभिन्न किसान संगठन के नेताओं और सपा के नेताओं को उनके घरों में नजरबंद रखा। |