पटना में राज्यपाल तीन दिनी दुर्गा स्वरोत्सव का करेंगे उद्घाटन, ये नामी कलाकार देंगे प्रस्तुति

cy520520 2025-9-26 11:05:40 views 1198
  आज राज्यपाल करेंगे तीन दिनी दुर्गा स्वरोत्सव का उद्घाटन। (जागरण)





जागरण संवाददाता, पटना। प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को प्रोत्साहित करने व आमजन को उत्कृष्ट कला एवं संगीत का आनंद देने के लिए गुरुवार को चार दिवसीय दशहरा महोत्सव श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में शुरू हुआ। पहले दिन प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

शुक्रवार से तीन दिन तक इसके तहत दुर्गा स्वरोत्सव का आयोजन होगा। इसका उद्घाटन शुक्रवार शाम छह बजे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां करेंगे।  



प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग व स्पिक मैके द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिलब्ध कलाकार शाम 6.30 से रात 9.30 बजे तक प्रस्तुति देंगे। noida-general,Noida News,Noida Latest News,Noida News in Hindi,Noida Samachar,kkk,Noida News,Noida Latest News,Noida News in Hindi,Noida Samachar,electric buses Noida,Uttar Pradesh Trade Show,Haridwar bus service,Dehradun bus service,Daya Shankar Singh,Noida transport,Uttar Pradesh news

प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने पहले दिन के कार्यक्रमों का उद्घाटन करते हुए कहा कि दशहरा महोत्सव ना सिर्फ मनोरंजन का साधन है बल्कि सामुदायिक सहभागिता व सांस्कृतिक जागरूकता का भी सशक्त माध्यम है।  



हर दिन राष्ट्रीयस्तर के कलाकार नृत्य, संगीत व अन्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। दशहरा महोत्सव ना सिर्फ पटना बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव-उत्साह व सांस्कृतिक जुड़ाव का केंद्र बनेगा।  

उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इसका आनंद लेने की अपील की है। पहले दिन लोकगायिका नीतू कुमारी नवगीत व आलोक राज के गायन के अलावा नालंदा संगीत कला विकास संस्थान, सबेरा कला केंद्र, श्री रामकला वाटिका व अंकिता पल्लव एंड ग्रुप के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। पहली बार इसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपने नृत्य-गायन कौशल से सबका मन मोहा।  


आज शास्त्रीय गायन व वीणा वादन

  •   पद्मश्री अलंकृत पंडित उल्हास कशहल्कर द्वारा शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति।  
  •   पद्मभूषण व ग्रेमी अवॉर्ड से सम्मानित पंडित विश्वमोहन भट्ट द्वारा वीणा संगीत।  

कल शास्त्रीय संगीत, बांसुरी-वायलिन जुगलबंदी

  •   पंडित रितेश व पंडित रजनीश मिश्रा का शास्त्रीय संगीत  
  • पद्मश्री अलंकृत पंडित रोनू मजुमदार व डॉ. मैसूर मंजूनाथ की बांसुरी-वायलिन जुगलबंदी  

28 सितंबर को भजन व नृत्य प्रस्तुति

  • विदुषी सूर्या गायत्री भजन गायन -विदुषी तनुश्री शंकर की नृत्य प्रस्तुति।  
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
138324

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com