ट्रेड शो में परिवहन मंत्री ने सात ईवी बसों को दिखाई हरी झंडी।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने ईजी गो और लिफी कंपनी की इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भारत सरकार की इलेक्ट्रिक बसों के प्रोत्साहन नीति के तहत नोएडा संभाग में सात इलेक्ट्रिक बसें रजिस्टर्ड हो चुकी हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ईजी गो के संचालक अनिल दीक्षित ने बताया कि ये बसें नोएडा से हरिद्वार देहरादून व आगरा के लिए संचालित की जाएंगी। हरिद्वार, देहरादून के लिए नोएडा से अभी तक कोई भी इलेक्ट्रिक बसें संचालित नहीं हो रही हैं। इसलिए लोगों की सुविधा के लिए नोएडा से इन बसों का संचालन किया जाएगा।patna-city-politics,Patna City news, Dussehra Mahotsav Patna, Bihar cultural heritage, Shrikrishna Memorial Hall, Durga Swarotsav, cultural programs Patna, classical music performance, Padma Shri Ulhas Kashalkar, Pandit Vishwa Mohan Bhatt, Patna cultural events,Bihar news
परिवहन मंत्री ने इलेक्ट्रिक बसों को झंडी दिखाने से पूर्व बसों की पूजा अर्चना की व नारियल तोड़कर इन बसों का शुभारंभ किया। उन्होंने ट्रेड शो में परिवहन विभाग द्वारा लगाए गए स्टालस का निरीक्षण किया। इसी के साथ उन्होंने पुलिस विभाग, एमएसएमई, चिकित्सा, पंजाब एंड सिंध बैंक, रोडवेज व कई अन्य स्टालों का अवलोकन किया।
10 हजार वर्ग फीट में लगाए गए इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस मौके पर डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर हरिशंकर, संभागीय परिवहन अधिकारी पीके सिंह, केडी सिंह, नोएडा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन डा. सियाराम वर्मा मौजूद रहे। |