चांदी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, ₹1.40 लाख के पार, लेकिन सोना हुआ सस्ता।
नई दिल्ली| Gold Silver Today Rate: सोना-चांदी के बाजार में इस समय बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। जहां दिल्ली के बुलियन मार्केट में चांदी ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए तो वहीं सोने में बड़ी गिरावट (gold slip) देखी गई। गुरुवार को चांदी ने 1 लाख 40 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पहुंचकर नया रिकॉर्ड (silver price record) बना दिया। जबकि सोना 630 रुपए गिरकर 1,16,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
विशेषज्ञों का कहना है कि चांदी की बढ़त का कारण इंटरनेशनल मार्केट से मिले मजबूत संकेत हैं। फ्यूचर्स ट्रेडिंग में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 2.63% उछलकर 1,37,530 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया। वहीं मार्च 2026 कॉन्ट्रैक्ट 2.53% बढ़कर 1,38,847 रुपए प्रति किलो पर रहा। ग्लोबल मार्केट में भी चांदी 2% चढ़कर 45.03 डॉलर प्रति औंस हो गई।
यह भी पढ़ें- त्योहारी सीजन में गोल्ड खरीदने का है प्लान, तो जान लीजिए कौन सा कैरेट है आपके लिए सही?
गोल्ड में दिखा उतार-चढ़ाव
सोने की कीमत (Gold today price) में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अक्टूबर डिलीवरी का कॉन्ट्रैक्ट 223 रुपए बढ़कर 1,12,778 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 262 रुपए की बढ़त के साथ 1,13,909 रुपए पर पहुंचा।Xiaomi 17 Pro Max, Xiaomi 17 Pro, Xiaomi 17 Pro Max Price, Xiaomi 17 Pro Price, Xiaomi 17 Pro Max Launch, Xiaomi 17 Pro Launch, Xiaomi 17 Pro Max Features, Xiaomi 17 Pro Features, Xiaomi 17, Xiaomi 17 series, Xiaomi
लेकिन 99.5% शुद्धता वाला सोना गिरकर 1,16,700 रुपए पर आ गया, जो पिछले सत्र में 1,17,400 रुपए था। इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड हल्की बढ़त के साथ 3,757.54 डॉलर प्रति औंस पर रहा। वहीं दिसंबर फ्यूचर्स 3,768.82 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज किए गए।
विशेषज्ञों ने क्या-क्या कहा?
विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने सोने-चांदी को सपोर्ट दिया है। एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा कि सोने में तेजी का रुख फिलहाल बना रह सकता है।
वहीं, कोटक सिक्योरिटीज की कायनात चैनवाला के मुताबिक, आने वाले अमेरिकी जॉब और महंगाई के आंकड़े सोने की दिशा तय करेंगे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिका के आर्थिक आंकड़े, जैसे बेरोजगारी क्लेम और जीडीपी डेटा, डॉलर और गोल्ड दोनों को प्रभावित करेंगे।
यह भी पढ़ें- Gold Investment: सोने के बिस्किट, सिक्के या फिर ज्वैलरी, निवेश के लिए क्या है सबसे सही? |