चुनाव में गाय की रक्षा के नाम करें मतदान
जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। बिहार विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर गाय बचाने के समर्थक उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाएंगे। गौ भक्त निर्दलीय चुनाव लड़ जीत हासिल करेंगे। विधानसभा चुनाव में गाय की रक्षा के नाम मतदाता मतदान करें तभी गौ सुरक्षित रह पाएगा। उनकी घटती संख्या चिंता का विषय है। उक्त बातें जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने औरंगाबाद में सनातन धर्म से जुड़े लोगों को संबोधित करते हुए कहा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उन्होंने कहा कि मैं चुनाव से पहले बिहार में सनातनी राजनीति का शंखनाद करने आया हूं। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव में गौ भक्तों का प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा तभी संभव है जब हम गौ माता का संरक्षण करेंगे। गौ रक्षा हमारी आस्था का विषय ही नहीं, बल्कि समाज और संस्कृति की आधारशिला है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में केवल उन्हीं प्रत्याशियों को वोट दें, जो गौ रक्षा को लेकर स्पष्ट और दृढ़ संकल्पित हों।
madhubani-politics,Madhubani news,RJD MLA Bharat Bhushan Mandal,Nitish Kumar controversy,Bihar politics,Fulparas news,JDU Sanjay Jha,Tejashwi Yadav Madhubani,political controversy,Bihar elections 2025,RJD alliance,Bihar news
शंकराचार्य ने बताया कि हम सभी राष्ट्रीय पार्टी के दिल्ली कार्यालय पर गए और पूछा कि गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए अपना पक्ष लोकसभा सदन में रखिए। अपने पक्ष को हमें बताइए लेकिन किसी भी राजनीतिक दल ने अभी तक अपना पक्ष गौ माता के विषय में नहीं बताया।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि आंध्रप्रदेश में नंदी वधशाला नाम का बूचड़खाना चल रहा है। उसका मालिक मुस्लिम है परंतु अपने वधशाला का नाम नंदी के नाम पर खा है जिसे हम पूजते हैं। नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये लोग वधशाला के मालिकों से चंदा लेते हैं जिस कारण खुलकर नहीं बोलते हैं। राजनीति से ही राजनीति कटेगी। उन्होंने कहा कि देश में हमारी जनसंख्या करीब 150 करोड़ है परंतु गायों की संख्या मात्र 17 करोड़ है।
गाय की संख्या लगातार घटना चिंता का विषय है। जिस समय देश आजाद हुआ था उस समय हमारी जनसंख्या 30 करोड़ थी और गायों की संख्या 70 करोड़ थी। अमेरिका की दादागिरी के सवाल पर कहा कि वो तो हम पर शासन कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति के कहने पर युद्ध रोकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें मजबूरी में बिहार विधानसभा चुनाव में गौ भक्त प्रत्याशी उतारना पड रहा है। सभी विधानसभा क्षेत्रों से उम्मीदवार खड़े होंगे। नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद औपचारिक रूप से बताएंगे कि कौन उम्मीदवार मेरे तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं। भक्तों ने शंकराचार्य के संदेश को श्रद्धा और उत्साह के साथ आत्मसात किया। |