त्योहारों पर नेपाल वापस लौट रहे हैं लोग।
संवाद सूत्र, गौरीफंटा (लखीमपुर)। दशहरा का त्योहार जैसे जैसे निकट आ रहा है। नेपाल में बाहर से अपने वतन लौटने वालों की भीड़ बढ़ने लगी है। इसकी वजह से गौरीफंटा बार्डर पर कभी कभी जाम जैसे हालात बन जाते हैं। सुरक्षा में तैनात एजेंसियों के जवानों को लोगों की जांच पड़ताल में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गौरीफंटा बार्डर के दोनों ओर लगी सुरक्षा एजेसियां हर आने जाने वालों की आईडी कार्ड देखने के बाद ही आगे जाने दे रही हैं। भीड़ बढ़ने से लंबी कतार के चलते लोगों को परेशानियां तो हो रही हैं लेकिन सुरक्षा का हवाला देकर एसएसबी व पीएसी तथा पुलिस व कस्टम के जवान किसी को भी नहीं जाने दे रहे हैं। इसके लिए उनको कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ रही है।
नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रदेश के नागरिकों के लिए गौरीफंटा बार्डर से आना जाना सुगम होता है। इन दिनों भारत के विभिन्न राज्यों से हजारों लोग प्रतिदिन नेपाल पहुंच रहे हैं।madhubani-politics,Madhubani news,RJD MLA Bharat Bhushan Mandal,Nitish Kumar controversy,Bihar politics,Fulparas news,JDU Sanjay Jha,Tejashwi Yadav Madhubani,political controversy,Bihar elections 2025,RJD alliance,Bihar news
सुबह से लेकर सूर्य अस्त होने तक दशहरा पर्व के लिए सामानों की खरीद फरोख्त के लिए भी नेपाली लोग आ जा रहे हैं। जिसके चलते बार्डर पर नेपाली नागरिकों की भीड़ बढ़ गई है। इसी दौरान भारत से नेपाल जाने वाले सैकड़ों मालवाहक वाहन भी बार्डर से गुजरते हैं जिससे और भी भीड़ लग जाती है।
एसएसबी इंस्पेक्टर नरेश सिंह ने बताया कि भीड़भाड़ के चलते थोड़ी परेशानी तो हो रही है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से आईडी कार्ड देखने के बाद ही आने जाने दिया जा रहा है। सरकार के भी यही निर्देश हैं जिनका पालन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- सड़क को फोरलेन करने से परिक्रमा पथ दिख रहे हैं कई बदलाव, गायब हो गये रामायणकालीन पौधे |