सिडनी थंडर से जुड़े रविचंद्रन अश्विन। इमेज- एक्स
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग, बिग बैश लीग (BBL) में इतिहास रच दिया। सिडनी थंडर ने गुरुवार को उन्हें साइन करने की घोषणा की। इसके साथ ही अश्विन आधिकारिक तौर पर बीबीएल टीम में शामिल होने वाले वाले पहले भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेटर बन गए है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भारतीय अंतरराष्ट्रीय या घरेलू क्रिकेट के किसी भी मौजूदा खिलाड़ी को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता है। अश्विन ने दिसंबर में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अगस्त में वह इंडियन प्रीमियर लीग से भी संन्यास ले चुके हैं। अश्विन ने कहा था कि वह अब अन्य लीग में खेलते नजर आएंगे।
Navratri Day 4 Daan, Navratri 2025, Navratri donations, fourth day donation, Navratri day 4 significance, Maa Durga blessings, Navratri rituals, Navratri day 4 offerings, Navratri 2025,
39 साल के अश्विन ने एक बयान में कहा, “थंडर इस बात को लेकर बिल्कुल स्पष्ट थे कि वे मेरा इस्तेमाल कैसे करेंगे और मैं इसका समर्थन करने के लिए काफी साहसी भी हूं। लीडरशिप के साथ मेरी बातचीत बेहतरीन रही और हम मेरी भूमिका को लेकर पूरी तरह सहमत हैं।“ अश्विन जनवरी की शुरुआत से उपलब्ध होंगे और डेविड वॉर्नर के साथ प्लान तैयार करेंगे। उन्होंने आगे कहा, “मुझे वॉर्नर का खेल बहुत पसंद है और जब आपका लीडर आपकी सोच से सहमत हो तो यह हमेशा बेहतर होता है।“
Welcome to Western Sydney, @ashwinravi99 ️ pic.twitter.com/RaIvaVUgAf— Sydney Thunder (@ThunderBBL) September 25, 2025
यह भी पढ़ें- ब्रांड एंडोर्समेंट, इंवेस्टमेंट और यूट्यूब चैनल - रिटायरमेंट के बाद कहां-कहां से कमाई करते हैं R Ashwin; घर ही करोड़ों का |