जडेजा को सौंपी गई अहम जिम्मेदारी। इमेज- बीसीसीआई
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए गुरुवार को सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान किया गया। इंग्लैंड दौरे पर 2-2 से सीरीज बराबर करने वाली भारतीय टीम में कुछ बदलाव किए गए हैं। अक्षर पटेल और देवदत्त पडिक्कल की वापसी र्ह तो विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन को मौका मिला। इसके अलावा रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
36 साल के जडेजा को आखिरकार क्यों उप-कप्तान बनाया गया है? टेस्ट क्रिकेट में उनका कद बढ़ा है या फिर है मजबूरी के चलते ऐसा करना पड़ा? यह सवाल फैंस के मन में लगातार उठा रहा है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका जवाब दिया है।
अगरकर ने कहा, “ऋषभ पंत के बाहर होने के बाद यह बात साफ हो गई थी। उनके पास काफी अनुभव है, आप जानते ही हैं। मुझे पंत की चोट के बारे में नहीं पता। लेकिन उम्मीद है कि वह दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए वापसी करेंगे।“ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। ऐसे में उन्होंने सीरीज का आखिरी टेस्ट नहीं खेला था। पंत इन दिनों चोट से उबर रहे हैं।
Presenting #TeamIndia\“s squad for the West Indies Test series #INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/S4D5mDGJNNnew-delhi-city-politics,Gaurav Bhatia,Delhi High Court,defamatory video,internet media,BJP spokesperson,video removal order,social media content,TV news program,online defamation,court order,Delhi news— BCCI (@BCCI) September 25, 2025
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, एन जगदीसन।
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 2 से 6 अक्टूबर- अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)
दूसरा टेस्ट: 10 से 14 अक्टूबर- दिल्ली (अरुण जेटली स्टेडियम)
यह भी पढ़ें- Sanju Samson: अधर में लटका संजू सैमसन का CSK में जाने का सपना, फ्रेंचाइजी ने RR का यह खास ऑफर ठुकराया
यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज दौरे के लिए पिछली सीरीज से कितनी बदल गई भारतीय टेस्ट टीम? ये खिलाड़ी हुए अंदर-बाहर और बदली जिम्मेदारियां |