पश्चिम चंपारण में NDA के गढ़ में सेंधमारी की जद्दोजहद, JDU की 3 और सीटों पर दावेदारी से तनाव!
जागरण संवाददाता, बेतिया। 1990 के विधानसभा चुनाव के बाद पश्चिम चंपारण जिला एनडीए के गढ़ के रूप में बिहार में जाना जाने लगा था। पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह के नेतृत्व वाली जनता दल के साथ भाजपा का गठबंधन हुआ था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उस समय पश्चिम चंपारण के नौ विधानसभा क्षेत्रों में चार बगहा, रामनगर, बेतिया, चनपटिया और नौतन से एनडीए गठबंधन के क्रमश: पूर्णमासी राम, चंद्रमोहन राय, डॉ. मदन प्रसाद जायसवाल, कृष्णकुमार मिश्र चुनाव जीते थे।
उसके बाद से जिले के प्राय: विधानसभा क्षेत्रों पर एनडीए का दबदबा कायम हो गया था। बिहार में 2005 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी, उस वक्त जिले के नौ विधानसभा में से छह विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार जीते थे।
फिलवक्त नौ में से सात पर एनडीए का कब्जा है। इसमें से एक सीट वाल्मीकिनगर से जदयू के विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह हैं। अभी जदयू की ओर से तीन सीटों के लिए अतिरिक्त दावेदारी की गई है, जिसमें रामनगर, चनपटिया एवं नौतन शामिल है।
kanpur-city-general,UP Latest News, UP Hindi News, UP News in Hindi, akhilesh dubey advocate, Kanpur News,Kanpur extortion case,Akhilesh Dubey,hotelier Suresh Pal,false case,Bahraich woman,extortion money,Uttar Pradesh police,crime news,court statement,kidwai nagar,Uttar Pradesh news
जदयू की इस दावेदारी को लेकर राजनीतिक माहौल बिगड़ सकता है, क्योंकि यहां बागियों ने हर बार एनडीए की राह रोकी है। 2020 के चुनाव में सिकटा से जदयू के खुर्शीद फिरोज अहमद उम्मीदवार थे। भाजपा के बागी दिलीप वर्मा ने उनकी राह रोक दी और भाकपा माले के वीरेंद्र गुप्ता चुनाव जीत गए थे।
वर्तमान में एनडीए के कार्यकर्ता बदलते बिहार और विकास के एजेंडे के साथ जनता के बीच हैं तो आईएनडीआई गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनाव वाले एजेंडे के साथ मैदान में है।
\“मिनी चंबल\“ के रूप में विख्यात जिले में लोगों को फिर से उस माहौल की वापसी का डर सता रहा है और एनडीए के कार्यकर्ता उसी डर को भुनाने का प्रयास भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी यादव को CM फेस बनाने पर \“हां\“ या \“ना\“? कांग्रेस के जवाब से सियासी पारा हाई
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: \“मुसलमान प्रत्याशी के सामने हम मुसलमान को नहीं उतारेंगे, अगर...\“, PK ने रख दी ऐसी शर्त |