आगरा में ड्यूटी से लापता सिपाही, आपराधिक रिकॉर्ड देख पुलिस हैरान

Chikheang 2025-9-25 21:06:39 views 1271
  तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण





जागरण संवाददाता, आगरा। कमिश्नरेट आगरा में तैनात सिपाही घूम-घूम कर अपराध करता रहा। बरेली, ग्रेटर नोएडा, हापुड़ में आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। सैंया थाने से वीआइपी ड्यूटी करने के बाद सिपाही ने आमद दर्ज नहीं कराई। ड्यूटी पर वापस न लौटने पर उसकी गैरहाजिरी दर्ज है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

बाह के रामपुर चंद्रसैनी निवासी हर्षवर्धन सिंह के अपहरण में जेल भेजा गया मोनू तालान वर्ष 2018 बैच का सिपाही है। आगरा में तैनात सिपाही घूम-घूम कर अपराध करता रहा। उसका आपराधिक इतिहास किसी शातिर अपराधी से कम नहीं है।



गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपित सिपाही का आपराधिक इतिहास खंगाला तो उसका आपराधिक इतिहास देखकर अधिकारी भी आश्चर्यचकित रह गए। सिपाही के खिलाफ बरेली के फरीदपुर थाने में इस वर्ष 2025 में मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज है।

हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर थाने में वर्ष 2023 में दुष्कर्म व धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था। ग्रेटर नोएडा के जेवर थाने में बंधक बनाने, बलवा व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा वर्ष 2019 में दर्ज किया हुआ था। इस मुकदमे में चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है।bhubanehwar-general,Raourkela bus accident,road accident,truck collision,fatal accident,Lingaraj bus,Kebalang,highway accident,mining truck accident,traffic jam,road safety,Odisha news



यह भी पढ़ें- गोरखपुर में कार सवार बदमाशों ने युवती से चेन छीनी, धक्का देकर भागे

आरोपित सिपाही को 16 सितंबर 2025 को सैंया थाने में तैनात किया गया था। थाने में आमद दर्ज कराने के बाद वह तीन दिन के अवकाश पर चला गया। 20 सितंबर की शाम को थाने में आमद दर्ज कराई।



21 सितंबर को किरावली में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यक्रम में सिपाही ने वीआइपी ड्यूटी की। इसके बाद उनसे थाने में आमद दर्ज नहीं कराई। थाना प्रभारी ने उसकी गैरहाजिरी दर्ज की।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
142684

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com