मोहम्मद रफी का यादगार गीत (फोटो क्रेडिट- जागरण)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Mohammed Rafi सिनेमा के वो फनकार रहे थे, जो अपनी मधुर आवाज से किसी भी गाने में जान फूंक देते थे। अपने सुनहरे सिंगिंग करियर में रफी साहब ने एक से बढ़कर गाना गाया था। लेकिन आज हम आपको उनके उस गीत के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 7 मिनट और 24 सेकंड लंबा था। इस गीत को सुनने से आपकी आंखों से आंसू का दरिया बहने लगा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मोहम्मद रफी के इस पूरे गीत में इतना दर्द है कि ये आपको रोने पर मजबूर कर देगा। आइए जानते हैं कि यहां कौन सी फिल्म के सॉन्ग की चर्चा की जा रही है।
मोहम्मद रफी का बेस्ट सैड सॉन्ग
मोहम्मद रफी वह सिंगर थे, जो हर किस्म के गानों को बखूबी गाया करते थे। लेकिन सैड सॉन्ग्स के मामले में उनसे ज्यादा अच्छे तरीके से कोई भी दर्दभरे नगमे नहीं गाता था। ऐसा ही गीत उन्होंने साल 1964 में आई सुपरहिट फिल्म दोस्ती में गाया था। जिसके बोल थे- चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे...।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
यह भी पढ़ें- 4 साल तक मोहम्मद रफी से क्यों चला था Lata Mangeshkar का झगड़ा, वजह कर देगी हैरान
इस गाने को अभिनेता मोहन पर फिल्माया गया था, जो अपने दोस्त की याद में रो-रो कर गाना गाता है। 7 मिनट 24 सेकंड लंबे इस गीत की हर कड़ी और मुखड़ा आपके दिल को चीर के रख देगा। दोस्ती फिल्म के इस गाने को मोहम्मद रफी के बेस्ट सैड सॉन्ग में शामिल होता है। अगर आप अभी इस नगमे को सुन लेंगे तो यकीनन दिल भर आएगा।
kangra-education,Himachal Pradesh Govt Schools, HP Board, CBSE Affiliaton Schools, Himachal Pradesh News, Himachal School Education Board, Himachal Pradesh education News, Dr Rajesh Sharma, Competitive exams preparation, Sukhu government education policy, school education reforms, CBSE curriculum adoption, Himachal board development, student development initiative, education board employees, ,Himachal Pradesh news
फोटो क्रेडिट- यूट्यूब
कुल मिलाकर कहा जाए तो चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे... रफी साहब के उन चुनिंदा गानों में से एक हैं, जिसे आज भी कल्ट माना जाता है और फैंस इसे सुनना पसंद करता है। फिल्म दोस्ती में मोहन ने एक दृष्टिहीन शख्स की भूमिका को निभाया था, जबकि उनके दोस्त के किरदार में अभिनेता संजय खान नजर आए थे। दोस्ती की मिसाय कायम करता ये गीत अपने दौर का सुपरहिट गाना रहा है।
दोस्ती के 5 गाए इतने गाने
फिल्म दोस्ती के मोहम्मद रफी साहब ने एक नहीं बल्कि कई गाने भी गाए। वह फिल्म के लीड प्लेबैक सिंगर रहे। मूवी से उनके टोटल गानों की तरफ रुख किया जाए तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
-
चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे
-
राही मनवा दुख की चिंता
-
मेरा तो जो भी कदम
-
जाने वालों जरा
-
मेरी दोस्ती मेरा प्यार
दोस्ती के इन सभी सदाबहार गीतों को गायक मोहम्मद रफी ने अपनी जादुई आवाज से अमर कर दिया था।
यह भी पढ़ें- एक सिंगर का नखरा 13 साल की उम्र में Mohammad Rafi के लिए बना था गोल्डन चांस, नाई की दुकान पर करते थे काम |