deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Kaithal News: दुकान से चोरी करने के मामले में चोर गिरफ्तार, पांच वारदातें सुलझी

deltin33 2025-10-13 00:06:43 views 684

  

दुकान से चोरी करने के मामले में चोर गिरफ्तार।  



जागरण संवाददाता, कैथल। एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ टीम ने एक शातिर चोर को काबू किया है। पूछताछ के दौरान चीका क्षेत्र में पांच दुकानों से नकदी व अन्य सामान चुराने की वारदातें सुलझी हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चीका निवासी संजय कुमार कि शिकायत के अनुसार उसकी बिजली बोर्ड के सामने संजय हेयर ड्रेसर नाम की दुकान है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

तीन अक्टूबर रात करीब आठ बजे वह दुकान बंद करके घर चला गया था। अगली सुबह जब उसने दुकान खोली तो पाया कि चोर रात को दुकान से करीब 8500 रुपये नकदी व अन्य सामान चोरी करके ले गया। इस बारे में चीका थाना में केस दर्ज किया गया था। एसपी उपासना के आदेशों पर मामले की जांच एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी एसआइ प्रदीप कुमार की अगुवाई में एचसी ईशम सिंह की टीम ने की।

टीम ने आरोपित गांव मोतीपुर, जिला सुपौल (बिहार) निवासी राहुल उर्फ रविंद्र को काबू कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपित ने इस चोरी के अलावा चीका क्षेत्र में दुकानों से चोरी की चार अन्य वारदातों को अंजाम देना माना है। ये चोरी 18 अगस्त को मंगला सेनेटरी की दुकान गुहला रोड से टुंटिया, अन्य सामान और नौ हजार रुपये।

23 सितंबर को धीमान फर्नीचर गुहला रोड से गले से तीन हजार रुपये व अन्य सामान। 26 सितंबर को भव्य स्टील ट्रेडर्स से 29 हजार रुपये। 24 सितंबर को शुभ सेनेटरी चीका की दुकान से टुंटिया, अन्य सामान व पांच हजार रुपये नकदी चोरी की थी। इनको लेकर चीका थाना में अलग-अलग केस दर्ज हैं। आरोपित से रेडमी फोन, एयरपोड, पर्स, 600 रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपित को न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया है।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments