गोरखपुर में 25 लाख की लागत से छठ घाट का निर्माण शुरू। (तस्वीर- फाइल)
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। सांसद विजय कुमार दूबे ने छोटी गंडक के सोहसा-दुबौली घाट पर छठ घाट के निर्माण का शुभारंभ किया। क्षेत्रीय लोगों के सामने उन्होंने घोषणा की कि शीघ्र ही नदी के पूर्वी तट पर मुक्तिधाम का भी निर्माण कराया जाएगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि 25 लाख की लागत से छठ घाट का निर्माण कराया जाएगा। निर्माण कार्य आज शुरू हुआ है। प्रयास होगा कि एक माह के अंदर इसका निर्माण पूर्ण कर दिया जाए। जिस दिन इसका लोकार्पण होगा उसी दिन मुक्तिधाम निर्माण की भी आधारशिला रख दी जाएगी।
उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि समाज का कोई भी वर्ग विकास कार्य से अछूता नहीं रहेगा। जो भी योजनाएं चल रही उसका लाभ पात्रों तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है।
ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव ने कहा कि यह छठ घाट पूरे क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बनेगा। भविष्य में यहां लाइटिंग की भी व्यवस्था कराई जाएगी। अध्यक्षता ग्राम प्रधान सेवालाल यादव ने की। भाजपा नेता ओमप्रकाश जायसवाल, टेकुआटार मंडल अध्यक्ष राजेश राव, रणधीर राव, संतोष तिवारी, रामानंद मिश्र, सूर्य प्रकाश शुक्ल, आशुतोष, सिकंदर आदि उपस्थित रहे। |