भुवनेश्वर में टीपीसीओडीएल इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा विजिलेंस ने बुधवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए टीपीसीओडीएल (टीपीसीओडीएल) भुवनेश्वर के कार्यकारी अभियंता (क्वालिटी) तुषारकांत रे को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया।
अभियंता पर आरोप है कि उन्होंने एक इलेक्ट्रिकल ठेकेदार से ट्रांसफार्मर में बिजली आपूर्ति के लिए अंतिम निरीक्षण रिपोर्ट देने के एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी।
सूत्रों के अनुसार, पिछले दो महीनों से ठेकेदार अभियंता से रिपोर्ट की मांग कर रहा था ताकि उसे अपने बिल का भुगतान मिल सके।लेकिन अभियंता ने इसके लिए घूस की शर्त रखी।परेशान होकर शिकायतकर्ता ने विजिलेंस विभाग से संपर्क किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Vinayak Chaturthi Katha 2025, Vinayak Chaturthi story, Vinayak Chaturthi puja, Vinayak Chaturthi vrat, Vinayak Chaturthi rituals, Vinayak Chaturthi significance, Vinayak Chaturthi celebration, विनायक चतुर्थी कथा
20 हजार रुपये लेते दबोचा
विजिलेंस टीम ने बुधवार देर रात जाल बिछाकर अभियंता को उसके घर के पास पार्क में 20 हजार रुपये लेते ही दबोच लिया।आरोपी के कब्जे से पूरी रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई।कार्रवाई यहीं तक सीमित नहीं रही।
विजिलेंस ने अभियंता से जुड़े तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।देर रात से चली इस तलाशी अभियान में उसके घर से 9 लाख 53 हजार 200 रुपये नकद बरामद हुए, जिसे जब्त कर लिया गया है।
इस पूरे मामले में भुवनेश्वर विजिलेंस थाना केस नं. 21, दिनांक 24.09.2025, धारा 7 पीसी (संशोधन) अधिनियम, 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल विजिलेंस की टीम आगे की जांच में जुटी है।रिश्वतखोरी के खिलाफ ओडिशा विजिलेंस की यह लगातार बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। |