deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Silver Rate: सोने से ज्यादा चमक रही चांदी, इस शहर में कीमत पहुंची ₹180000 के पार; दिवाली से पहले मची खरीदने की लूट!

Chikheang 2025-10-11 21:09:00 views 1053

  



नई दिल्ली। Silver Rate Today: सोनो के दाम आए दिन आसमान छू रहे हैं। लेकिन इस रेस में चांदी भी पीछे नहीं है। कई शहरों में चांदी की कीमत 1 लाख 80 हजार के पार जा चुकी है। दिवाली से पहले दोनों ही धातुओं की कीमत बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रही है। मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए सोना और चांदी खरीदना मुश्किल होता जा रहा है। हालांकि, बढ़ती हुई कीमतें भी लोगों को सोना और चांदी खरीदने से रोक नहीं पा रही हैं। आज यानी 11 अक्टूबर को चांदी की कीमतों में 6 हजार रुपये महंगा हुआ है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में चांदी की कीमत 1,84,100 रुपये के पार जा चुकी हैं। आइए प्रमुख शहरों के चांदी के दाम जानते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
राजधानी में कितनी चमकी चांदी

भारत की राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमत 1,74,100 रुपये प्रति किलो में बिक रही है। इस समय भारत के चेन्नई में चांदी का भाव सबसे महंगा है। यहां चांदी 1,84,100 रुपये प्रति किलो बिक रही है। चांदी की कीमतें रोज नए-नए रिकॉर्ड बना रही हैं। भारत ही नहीं पूरी दुनिया में चांदी की डिमांड बढ़ गई है, जिसकी वजह से सिल्वर की शॉर्टेज भी देखी जा रही है। भारत के कई शहरों में चांदी की कमी होने की वजह से ज्वेलर ग्राहकों से ऑर्डर तक नहीं ले रहे हैं।
प्रमुख शहरों में चांदी के दाम
Silver Rate Today । चांदी की कीमत
क्रमांकशहर1 किलो चांदी की कीमत
1दिल्ली1,74,100 रुपये
2मुंबई1,74,100 रुपये
3चेन्नई1,84,100 रुपये
4अहमदाबाद1,74,100 रुपये
5कोलकाता1,74,100 रुपये
6हैदराबाद1,84,100 रुपये
7गुरुग्राम1,74,100 रुपये
8लखनऊ1,74,100 रुपये
9बेंगलुरु1,74,100 रुपये
10जयपुर1,74,100 रुपये
11पटना1,74,100 रुपये
12भुवनेश्वर1,74,100 रुपये


पिछले हफ्ते, भारत में प्रमुख चांदी ETF अपने आंतरिक मूल्य से काफी ऊपर कारोबार कर रहे हैं, जिसकी वजह तेज़ खुदरा माँग और भौतिक चांदी की बढ़ती कमी है। एसबीआई सिल्वर, एचडीएफसी सिल्वर और एक्सिस सिल्वर जैसे सिल्वर ईटीएफ हाल के सत्रों में 9 से 13 प्रतिशत तक चढ़े हैं। फिर भी, जहां ईटीएफ की कीमतें तेजी से बढ़ी, वहीं एमसीएक्स सिल्वर दिसंबर वायदा 9 अक्टूबर को 0.6 प्रतिशत तक गिर गया, जिससे धारणा और बुनियादी बातों के बीच का अंतर स्पष्ट होता है।  

यह भी पढ़ें- आसमान छूती कीमतों के बीच चांदी की किल्लत, कोटक ने बंद किया सिल्वर ETF में नया निवेश, ज्वेलर नहीं ले रहे ऑर्डर
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments