दीपिका पादुकोण ने कल्कि पार्ट 2 की शुरू कर दी थी शूटिंग। फोटो क्रेडिट- एक्स
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कल्कि 2898 एडी में मुख्य भूमिका निभाने वालीं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को नाग अश्विन निर्देशित ब्लॉकबस्टर मूवी से बाहर कर दिया गया है। काफी समय से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें फिल्म से हटा दिया गया है, लेकिन अब इस खबर की पुष्टि भी हो गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कल्कि के मेकर्स ने खुद एक पोस्ट के जरिए रिवील किया है कि अब दीपिका पादुकोण फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। यूं तो उन्होंने साफतौर पर इसका कारण नहीं बताया है लेकिन \“कल्कि कमिटमेंट और उससे भी कहीं ज्यादा की हकदार\“ के कमेंट ने हर किसी को दंग कर दिया गया।
दीपिका को था इस बात का यकीन
इसके बाद खबर आई कि दीपिका पादुकोण की फीस में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी और 7 घंटे की शिफ्ट डिमांड के चलते उन्हें फिल्म से बाहर किया गया है। अब एक नई खबर आ रही है कि अभिनेत्री ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी। न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका को यकीन था कि उन्हें कोई रिप्लेस नहीं कर सकता है। इसीलिए उन्होंने अपनी सैलरी में 25 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ोतरी की मांग की थी। मगर जब उनके मैनेजमेंट ने बातचीत शुरू हुई तो चीजें बदल गईं।
यह भी पढ़ें- कितनी पढ़ी-लिखी हैं Deepika Padukone? 500 करोड़ की मालकिन के एजुकेशन के बारे में जानकर रह जाएंगे दंगDenmark airport drone,Aalborg airport closure,Copenhagen airport incident,Denmark security threat,drone sightings investigation,Northern Jutland Police,Ursula von der Leyen,Russia drone attack suspicion,Denmark military base,Esbjerg Sonderborg airports
दीपिका पादुकोण को सीक्वल और उनके लिए बनाए गए दमदार, परफॉर्मेंस-आधारित किरदार के बारे में पूरी जानकारी थी। असल में उन्होंने पार्ट 1 की शूटिंग के दौरान ही पार्ट 2 के लिए लगभग 20 दिन की शूटिंग पूरी कर ली थी। यह बात डायरेक्टर नाग अश्विन ने भी खुद कई बार मीडिया इंटरैक्शन में बताई थी। अगले चरण के लिए उनका शेड्यूल आपसी सहमति से तय होना था। कहा जा रहा था कि डेट क्लैश के चलते अगले चरण की शूटिंग नहीं हो पा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं है।
कौन दीपिका पादुकोण को कल्कि पार्ट 2 में करेंगी रिप्लेस?
फिलहाल, कल्कि पार्ट 2 में दीपिका पादुकोण को कौन रिप्लेस करेगा, अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। फिल्म में दीपिका की अहम भूमिका थी, ऐसे में उन्हें रिप्लेस करने के लिए मेकर्स को कोई तगड़ा कैरेक्टर ढूंढना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- मम्मी बनने जा रहीं कटरीना कैफ को Akshay Kumar ने दी ये बड़ी सलाह, क्या अमल करेंगी बॉलीवुड की \“शीला\“? |