deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Virasat Fest: किर्गिस्तान के लोक कलाकारों का विरासत में छाया जादू, यदनेश के वायलन ने मोहा मन

cy520520 2025-10-11 20:07:43 views 507

  

डा. बीआर अंबेडकर स्टेडियम में 30वां विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल का सातवां दिन। जागरण



जागरण संवाददाता, देहरादून। रीच संस्था के तत्वावधान में 15 दिवसीय 30वां विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल के सातवें दिन जहां किर्गिस्तान के लोक कलाकारों का जादू छाया वहीं, यदनेश रायकर के वायलन, ओमकार दंडारकर के सुर संगीत के आगे श्रोता देर रात तक झूम उठे। वहीं, श्रीलंका के कलाकारों ने भी अपनी लोक प्रस्तुति से मन मोहा।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

कौलागढ़ स्थित डा. बीआर अंबेडकर स्टेडियम में शुक्रवार को महोत्सव की शुरूआत किर्गिस्तान से आए कलाकारों अपने सुर संगीत के माध्यम से अपने देश की संगीत कला का अनोखा एवं अद्भुत प्रदर्शन किया। हिंदुस्तानी गीत..गोरों की न कालों की....ये दुनिया है दिलवालों की....पर श्रोता झूम उठे। लोक गायक यदनेश रायकर के गीत संगीत ने विरासत संध्या में अपने सुरों और राग का जादू को फैलाया।

शास्त्रीय संगीत में ओमकार दादरकर की प्रस्तुति पर प्रसंसक उमड़े। उनकी प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध किया। इसके अलावपा श्रीलंकाई लोक गायक कलाकारों का फाक साईलोनिया...के माध्यम से विरासत को भव्य बनाया।  
विरासत में आज

  • हेरिटेज क्विज सुबह 10 बजे।
  • लोक थिएटर चक्रव्यूह दोपहर एक बजे।
  • प्रभाकर दिवाकर कश्यप की प्रस्तुति शाम सात बजे।
  • डा. एन राजम की वायलन प्रस्तुति रात आठ बजे।
  • पद्मश्री फरहत एहसास, मदन मोहन दानिश, शाइन काफ निजाम, शकील आजमी, नुसरत मेहंदी और रश्मि सबा मुशायरा में देंगे प्रस्तुति रात नौ बजे।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
124000