उदयपुर में शुरू हुआ एआई ट्रैफिक सिस्टम।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान में पहली बार एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित ट्रैफिक सिग्नल का ट्रायल उदयपुर में शुरू हो गया है। यह स्मार्ट सिस्टम चौराहों पर वाहनों की भीड़ के आधार पर ट्रैफिक लाइट को स्वतः नियंत्रित करेगा, जिससे ड्राइवरों को जाम में खड़े रहने से राहत मिलेगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एआई ट्रैफिक सिस्टम का काम
ट्रैफिक डीएसपी अशोक आंजना ने बताया कि सुबह और शाम शहर में ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाता है। एआई सिस्टम यह पहचान करेगा कि किस लेन में ज्यादा वाहन हैं और उसी लेन की रेड लाइट को ग्रीन सिग्नल दे देगा। इसके लिए फतहपुरा चौराहे पर हाई रेजोल्यूशन कैमरे और सेंसर लगाए गए हैं। प्रारंभिक ट्रायल कुछ दिनों तक इसी चौराहे पर किया जाएगा।
आपातकालीन वाहन को प्राथमिकता
सिस्टम एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसी आपातकालीन सेवाओं के सायरन को भी पहचान कर तुरंत सिग्नल ग्रीन कर देगा, जिससे राहत वाहन बिना बाधा के रास्ता पार कर सकेंगे।
डेटा और कंट्रोल
एआई सिग्नल पूरे दिन ट्रैफिक दबाव की जानकारी रिकॉर्ड करेगा और इस डेटा का विश्लेषण कर अन्य चौराहों पर इसे लागू करने की योजना बनाई जाएगी। पूरे सिस्टम को मोबाइल एप से कंट्रोल किया जा सकेगा।
दस लाख प्रति चौराहा खर्च
एक चौराहे पर एआई सिस्टम लगाने में लगभग 10 लाख रुपए का खर्चा आता है। अधिकारियों का कहना है कि यदि ट्रायल सफल रहा तो इसे शहर के अन्य व्यस्त चौराहों पर भी लागू किया जाएगा, जिससे उदयपुर में स्मार्ट और कुशल ट्रैफिक प्रबंधन की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें: राजस्थान के 35 गांवों में प्री-वेडिंग शूट, आतिशबाजी और भव्य रस्मों पर रोक; नियम न मानने पर जुर्माना |