रिज क्षेत्रों की पहचान के लिए दिल्ली में मानक संचालन प्रक्रिया जारी।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के वन एवं वन्यजीव विभाग ने रिज क्षेत्रों की पहचान के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है। यह एसओपी भूमि-स्वामित्व वाली एजेंसियों और जनता को यह निर्धारित करने में मदद करेगी कि कोई भूमि खंड शहर के मोर्फोलाजिकल रिज के अंतर्गत आता है या नहीं। इस प्रक्रिया में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा तैयार मानचित्र भी सहायक होगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वन विभाग के अनुसार रिज का एक डिजिटल मानचित्र अब सरकार के ई-वन लेख पोर्टल पर उपलब्ध है। पोर्टल पर संबंधित क्षेत्र की कीहोल मार्कअप लैंग्वेज (केएमएल) प्रारूप में एक फ़ाइल अपलोड करके, उपयोगकर्ता तुरंत पता लगा सकते हैं कि साइट रिज के अंदर है या बाहर।hapur-city-general,ghhh,ghhh,Hapur Tahsildar Office,High Court Order Delay,Administrative Negligence,Land Dispute Case,District Magistrate,Clerical Suspension,Court Hearing,Government Accountability,Uttar Pradesh news
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक यह प्रक्रिया जल्द ही सटीक एवं प्रामाणिक परिणाम देती है। इसका उपयोग केंद्रीय अधिकार प्राप्त समिति (सीईसी) द्वारा परियोजना प्रस्तावों का विश्लेषण करने के लिए भी किया जा रहा है।अधिकारियों ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य लोगों को ज़मीन की धोखाधड़ी से बचाना व ऐसे लेन-देन में अधिक पारदर्शिता लाना है। |