ट्रेन में बैठा युवक गुटखा थूकने के लिए तलाश रहा था जगह, कहां चला गया जो हो गई मौत?

LHC0088 2025-9-25 18:05:20 views 1258
  ट्रेन से गुटखा थूकने के चक्कर में चली गई युवक की जान





जागरण संवाददाता, प्रयागराज/फूलपुर। गुटखा खाकर ट्रेन से थूकने के चक्कर में एक युवक की जान चली गई। वह चलती ट्रेन में गुटखा थूकने के लिए जैसे ही गेट से सिर को बाहर निकाला, पोल से टकरा गया।

गंभीर रूप से जख्मी होने पर युवक को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना उनके लिए भी सबक है, जो पान और गुटखा खाकर सफर करते हैं। थोड़ी सी लापरवाही जान पर भारी पड़ जाती है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



बताया गया है कि फूलपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर पूर्वी मोहल्ला निवासी मो. फारुख के तीन बेटों में सबसे बड़ा 25 वर्षीय मो. सद्दाम कस्बे में वारी रोड पर ही सैलून की दुकान चलाता था। उसने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था।ghaziabad-local,Ghaziabad news,Shalimar Garden police,police misconduct,woman harassment,Uttar Pradesh police,Ghaziabad police,police investigation,cyber crime investigation,Ghaziabad crime news,Uttar Pradesh news

बुधवार सुबह वह गांव में रहने वाले अपने साथी फैसल के साथ पासपोर्ट बनवाने के लिए एक ट्रेन से कानपुर जा रहा था। जब ट्रेन मनौरी के पास पहुंची तो सद्दाम गेट से बाहर सिर निकाल कर मुंह में भरा गुटखा थूक रहा था।



इसी दौरान बिजली के खंभे में उसका सिर टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चेन पुलिंग करके ट्रेन रोकी गई और फिर रेलवे की ओर से पूरामुफ्ती पुलिस को सूचना दी गई। फैसल के साथ जख्मी सद्दाम को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोपहर बाद उसकी मौत हो गई।

हादसे का पता चलते ही परिवार वाले भी रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे। फिर पोस्टमार्टम होने के बाद शव को गांव ले जाया गया। सद्दाम के साथी फैसल ने बताया कि चलती ट्रेन से बाहर सिर निकालकर गुटखा थूकने के कारण हादसा हुआ। थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती मनोज कुमार का कहना है कि रेलवे से सूचना मिलने पर जख्मी युवक को अस्पताल भिजवाया गया था, जहां उसकी मौत हुई।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
140080

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com