Forgot password?
 Register now
deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

WeWork IPO की हुई सुस्त लिस्टिंग, पैसा लगाने वालों को हर शेयर पर कितना हुआ घाटा, अब क्या करें निवेशक

deltin33 2025-10-10 18:06:31 views 1030

  

WeWork India का IPO आज 10 अक्टूबर को करवाचौथ के लिस्ट (WeWork IPO listing) हो गया है।



WeWork India का IPO आज 10 अक्टूबर को करवाचौथ के लिस्ट (WeWork IPO listing) हो गया है। यह IPO BSE और NSE दोनों पर लिस्ट हुआ है।  

वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट लिमिटेड के शेयर NSE पर 0.31 फीसदी के प्रीमियम के साथ 650 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। इश्यू का प्राइस बैंड 615-648 रुपये प्रति शेयर था।

BSE पर कंपनी के शेयर 0.23 प्रतिशत की छूट के साथ 646.50 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। लिस्ट होने के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण 8,664.60 करोड़ रुपये हो गया।


वीवर्क इंडिया IPO सब्सक्रिप्शन के लिए शुक्रवार, 3 अक्टूबर को खुला और मंगलवार, 7 अक्टूबर को बंद हुआ। अंतिम बोली के दिन तक, आईपीओ को योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) से अच्छी प्रतिक्रिया मिली, जो 1.79 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ। गैर-संस्थागत निवेशकों की सब्सक्रिप्शन दर 23% रही, जबकि खुदरा निवेशकों ने 61% सब्सक्रिप्शन के साथ भाग लिया। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, तीसरे दिन वीवर्क आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 1.15 गुना रहा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

  

यह भी पढ़ें: Tata Capital IPO अलॉटमेंट मिला या नहीं, कैसे करें चेक; लिस्टिंग के दिन कितना हो सकता है Share प्राइस

WeWork IPO GMP आज



इनवेस्टोग्रेन के अनुसार, आज WeWork IPO GMP या WeWork India IPO GMP ₹ 0 था, जिसका मतलब है कि शेयर ग्रे मार्केट में बिना किसी प्रीमियम या छूट के अपने निर्गम मूल्य ₹648 पर कारोबार कर रहे थे।

पिछले नौ सत्रों में ग्रे मार्केट की गतिविधियों के अनुसार, आईपीओ जीएमपी आज नीचे की ओर चल रहा है और इसके और गिरने की संभावना है। विशेषज्ञों का कहना है कि सबसे कम GMP ₹0.00 दर्ज किया गया है, जबकि सबसे ज्यादा ₹15 था।  

  
अब We Wo शेयर में पैसा लगाएं या नहीं

यदि अब आप We Work Share पर पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो प्रॉक्सी एडवाइजरी फर्म इनगवर्न (InGovern) ने इस कंपनी के आईपीओ को लेकर चिंता जताई है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, इनगवर्न के फाउंडर श्रीराम सुब्रमण्यन ने बताया कि आईपीओ का ढाँचा- बिना किसी नई पूंजी निवेश के फुल ऑफर फॉर सेल (OFS) और इसकी लिस्टिंग से पहले की शर्तें, प्रमोटर की मंशा, वित्तीय स्थिरता और निगरानी पर सवाल उठाती हैं। विस्तार से पढ़ें

3,000 करोड़ रुपये के \“वी वर्क इंडिया\“ के आईपीओ का प्राइस बैंड 615-648 रुपये है और बिक्री के लिए 4.63 करोड़ शेयर हैं, जिनमें से लगभग 45 प्रतिशत एंकर निवेशकों को आवंटित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: LG IPO अलॉटमेंट आज होगा, कैसे करें चेक; GMP में हुआ जबरदस्त उछाल



  

“IPO से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“


(डिस्क्लेमर: यहां IPO को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Related threads

deltin33

He hasn't introduced himself yet.

8581

Threads

0

Posts

210K

Credits

administrator

Credits
25783
Random