पहले भी 150 फोन बरामद किए गए थे, जिससे कुल बरामद फोन की संख्या 190 हो गई है।
जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू ग्रामीण पुलिस की टेक्निकल लैब टीम ने 40 लापता मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 7 लाख रुपये बताई जा रही है।
इन मोबाइल फोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट जम्मू ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न थानों और चौकियों में दर्ज कराई गई थी। यह कार्रवाई एसपी ग्रामीण जम्मू बृजेश शर्मा के नेतृत्व में इनचार्ज एएसआई दलजीत सिंह की अगुवाई वाली टेक्निकल लैब टीम ने विभिन्न जिलों में तलाश कर मोबाइल फोन बरामद किए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यह भी पढ़ें- कश्मीर में सेब की आवाजाही के लिए सरकार की बड़ी राहत, आरटीसी के 200 ट्रकों का बेड़ा तैनात, उत्पादकों को होगा फायदा
इन 40 मोबाइल फोनों की बरामदगी से कई थानों व चौकियों में लंबित गुमशुदगी रिपोर्टों का बंद हो गया है। अपने-अपने खोए फोन पाकर लोगों ने जम्मू पुलिस का आभार जताया।shimla-common-man-issues,Himachal outsourced employees, Himachal Pradesh High Court, Himachal Pradesh News, outsourcing regularization policy, Himachal High Court order, government job demands, Shimla news,employee union demands, Himachal Government jobs, Himachal Pradesh jobs, outsourced employee benefits, regularization of employees, Himachal Pradesh govt Employees, ,Himachal Pradesh news
आपको बता दें कि इससे पहले भी टेक्निकल लैब टीम 150 लापता मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है। हालिया बरामदगी के बाद अब तक कुल 190 मोबाइल फोन रिकवर किए जा चुके हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।
एसपी ग्रामीण बृजेश शर्मा ने एक बार फिर जनता को आश्वस्त करते हुए कहा है कि पुलिस की प्राथमिकता जनसेवा है। साथ ही अपील की गई है कि लोग अपने खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन की तुरंत रिपोर्ट दर्ज कराएं, ताकि समय पर कार्रवाई कर उन्हें जल्द से जल्द वापस दिलाया जा सके।
यह भी पढ़ें- \“पहले जश्न मनाया, अब ठगा महसूस कर रहे...\“, लद्दाख के लेह में हुए हिंसक प्रदर्शन पर बोले CM उमर अब्दुल्ला |