deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Chamoli Disaster: घटनास्थल से 3 किमी दूर नंदाकिनी किनारे मिला धुर्मा की लापता ममता का शव, बुजुर्ग अब भी लापता

Chikheang 2025-9-25 18:02:58 views 621

  चमोली आपदा महिला का शव मिला, लापता बुजुर्ग की तलाश जारी। प्रतीकात्‍मक





संवाद सहयोगी, जागरण गोपेश्वर । आपदा प्रभावित नंदानगर के धुर्मा गांव में लापता महिला का शव घटनास्थल से तीन किमी नीचे सेरा के पास मिला है। रैस्क्यू टीम अब बुजुर्ग की तलाश में मलबा हटाने में जुटी है। अब तक आपदा में कुल आठ शव मिल चुके हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

विनसर की चोटी में बादल फटने से धुर्मा गांव में भारी तबाही हुई थी। धुर्मा गांव के ममता देवी व गुमान सिंह भी आपदा की भेंट चढ्कर लापता हो गए थे। बताया गया कि रैस्क्यू टीम गांव में मलबा हटाकर रैस्क्यू में जुटी थी।



इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने नंदाकिनी किनार जाने के दौरान दुगंर्ध पर शक जाहिर किया तो फिर नंदाकिनी नदी में सेरा में लगभग 200 मीटर नीचे पेड़ के साथ शव देखा गया। मामले की सूचना तत्काल प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पहचान कराई तो शव की पहचान धुर्मा गांव की लापताmirzapur-crime,Apex Ayurveda College clash,Chunar student brawl,Dandiya dispute violence,BAMS student critical,College student fight,Uttar Pradesh police investigation,Mirzapur crime news,Student group clash,Ayurveda college violence,Chunar Kotwali police,Uttar Pradesh news

ममता देवी के रूप में हुई। बताया गय कि शव धुर्मा गांव से मोक्ष गदेरे में बहकर नंदाकिनी नदी तक पहुंचा है। रैस्क्यू टीम में ममता के लापता चाचा ससुर गुमान सिंह की तलाश में मोक्ष गदेरे के साथ नंदाकिनी नदी के किनारे भी सर्च कर रही है।



बताया गया कि धुर्मा गांव में जेसीबी मशीन भी रैस्क्यू के लिए पहुंच चुकी है। जो मलबा हटाने के कार्य में लगी है। धुर्मा तक सड़क मार्ग भी खुल चुका है। आपदा प्रभावित कुंतरी लगा फाली , सरपाणी में मलबे में दबे भवनों से से मशीन के जरिए प्रशासन मलबा हटा रहा है। बताया गया आपदा प्रभावितों ने अपने भवनों के अंदर जेवरात सहित अन्य सामान होने की बात कही थी।

प्रशासन लगातार मलबा हटाकर ग्रामीणों के सामने ही उनका अंदर फंसा सामान उपलब्ध करा रहा है। आपदा रैस्क्यू को लेकर मौके पर मौजूद नंदानगर के नायब तहसीलदार देवली का कहना है कि धुर्मा तक सड़क मार्ग सुचारू हो गया है। अब धुर्मा व कुंतरी लगा फाली में जेसीबी से मलबा हटाने का कार्य जारी है।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
72757