बिल न चुकाने को लेकर ग्राहकों और बाउंसरों में मारपीट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हैदराबाद के एक पब में बिल को लेकर शुरू हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि हैदराबाद के एक पब में बिल को लेकर हुए झगड़े में कई लोग घायल हो गए। \“मैड क्लब एंड किचन\“ में हुई यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने बताया कि ग्राहकों और बाउंसरों के बीच बिल को लेकर बहस तब बढ़ गई जब दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गाली-गलौज शुरू कर दी। कुछ ही मिनटों में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। इस घटना में तीन बाउंसर और चार ग्राहक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
chamoli-common-man-issues,Chamoli news,Chamoli disaster,Nandnagar disaster,missing person search,flood rescue operation,Uttarakhand disaster,Chamoli district,landslide rescue,cloudburst tragedy,disaster relief efforts,uttarakhand news
CCTV के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
मामले की शिकायत, साइबराबाद के माधापुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता ने कहा कि पब मैनेजर ने ग्राहकों से बिल चुकाने को कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
माधापुर सर्कल इंस्पेक्टर ने पुष्टि की है कि कानूनी कार्रवाई जारी है और पब में हुए झगड़े में शामिल सभी लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत में पुरानी रंजिश के दौरान हुई मारपीट, एक दर्जन से अधिक लोग घायल |