प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।
जागरण संवाददाता, आगरा। अगर आपके घर में अभी तक बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) नहीं पहुंचा है। त्रिस्तरीय पंचायत की मतदाता सूची में आपके नाम पता में कोई गलती है तो देर न करें। 29 सितंबर तक नाम में संशोधन या फिर नाम जुड़वा सकते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसके लिए आपको बीएलओ को फार्म भरकर देना होगा। एक जनवरी 2026 को 18 साल की आयु पूरी कर रहे युवा भी मतदाता बन सकते हैं। वहीं अब ऑनलाइन मतदाता बनने के लिए आवेदन नहीं किया जा सकेगा। इसकी अंतिम तिथि 22 सितंबर थी।
19 अगस्त से शुरू हुआ था अभियान, ऑनलाइन आवेदन हुए बंद
राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर आगरा सहित प्रदेश भर में 19 अगस्त से मतदाता सूची का पुनरीक्षण अभियान चालू हुआ था। तीन हजार की आबादी पर एक बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है। एक बूथ में 800 मतदाता होंगे। शुरुआत में सूची का सत्यापन धीमी गति से हुआ। लापरवाही बरतने पर दर्जनभर बीएलओ को निलंबित कर दिया गया। आधा दर्जन का वेतन रोक दिया गया।KSBKBT 2 episode , KSBKBT 2 today episode update , KSBKBT 2 episode update , Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2
20.29 लाख कुल मतदाता जिले में हैं
- 690 कुल ग्राम पंचायत हैं
- 115 न्याय पंचायत हैं
- 9180 ग्राम पंचायत सदस्य हैं
- 1257 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं
- 51 जिला पंचायत सदस्य हैं
- 3407 जिले में कुल बूथ हैं
एक जनवरी 2026 को 18 साल की आयु पूरी करने वाले भी बन सकते हैं मतदाता
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी निर्मला फौजदार ने बताया कि 29 सितंबर तक मतदाता बन सकते हैं। फार्मभर कर बीएलओ को दिए जा सकते हैं। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को होगा। सूची में में जितने भी डुप्लीकेट मतदाता हैं, उन सभी के नाम हटाए जा रहे हैं। |