search

The The Ba**ds of Bollywood के बाद राघव जुयाल के हाथ लगी नई फिल्म, सलमान खान की एक्ट्रेस के साथ आएंगे नजर

LHC0088 2025-10-9 22:36:39 views 1259
  

राघव जुयाल अगली फिल्म में किस एक्ट्रेस के साथ नजर आएंगे (फोटो-इंस्टाग्राम)



एंटरटेनमेंटडेस्क, नई दिल्ली। राघव जुयाल (Raghav Juyal) ने आर्यन खान (Aaryan Khan) की लेटेस्टरिलीजबैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Ba**ds of Bollywood) में परवेज का किरदार निभाया था।ऑडियंस को उनकी परफॉर्मेंस काफी ज्यादा पसंद आई थी और इसके लिए उनकी खूब तारीफ भी हुई। राघव को उनके जॉलीनेचर के लिए जाना जाता है और सीरीज में भी उनका यही रूप निखर कर आया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एक्टर के कमेंट ने खींचा ध्यान

अब लग रहा है कि एक्टर के हाथ एक और नई फिल्म लग गई है। दरअसल राघव ने साईमांजरेकर की फोटो पर एक ऐसा कमेंट किया जिसने ऑडियंस को हैरान कर दिया है।

यह भी पढ़ें- 20 घंटे काम करने वाले निर्देशक के फैन हैं Karan Johar, किंग खान से है स्पेशल कनेक्शन



क्या था राघव जुयाल का कमेंट?

राघव जुयाल ने साईमांजरेकर की फोटो पर कमेट करते हुए उन्हें शूटिंग पर ब्यूटीप्रोडक्ट्स लाने के लिए चिढ़ाया था। राघव रे इस कमेंट ने प्रशंसकों में उत्सुकता पैदा कर दी है। दरअसल सई ने एक ब्यूटीरील पोस्ट की जिसके नीचे राघव ने लिखा - “शूट पर ले आना ये सब“। इस कमेंट दर्शकों को यह अनुमान लगाने पर मजबूर कर दिया कि दोनों जल्द ही पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं।
किस एक्ट्रेस के साथ आएंगे नजर?

खबरों की मानें तो राघव और सई एक रोमांटिक फिल्म में साथ आने वाले हैं। न्यूज 18 की खबर के अनुसार राघव और साई एकदम फ्रेश जोड़ी होगी जिसे कास्ट किया जाएगा। ये लोग रोमांस और सस्पेंस का एलिमेंट जोड़ेंगे। दोनों की केमिस्ट्री शानदार होगी।
कैसे किया इमरान वाला सीन

हाल ही में न्यूज 18 शोशाके साथ एक एक्सक्लूसिव बातचीत में, राघव ने द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में इमरानहाशमी के साथ अपने वायरलसीन पर खुलकर बात की। उन्होंने स्वीकार किया कि वह ऑडियंस के रिस्पॉन्स से फूले नहीं समा रहे और काफी खुश हैं कि इस दृश्य ने दर्शकों को इतना प्रभावित किया। उन्होंने कहा, “बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला। मैंने और आर्यन ने इसी की उम्मीद की थी। मैंने वास्तव में खुद पर कड़ी मेहनत की और कुछ नया बनाया। बहुत मजा आया मुझे। इमरान सर आए और वोसीन हुआ, मैं रोने भी लग गया सीन में! और वो बनते बनते बन गया ऐसा सीन बहुत ही दिल से किया मैंने।“  

यह भी पढ़ें- \“मेरे पास एनर्जी नहीं...\“ Babil Khan ने इंस्टाग्राम पर की वापसी, Raghav Juyal को बताया अपना बड़ा भाई
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148036

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com