चांदनी चौक में दुकानदारों और खरीदारों का मिजाज जानने पहुंचे सांसद प्रवीन खंडेलवाल। फोटो: एमटीए
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नवरात्र के दूसरे दिन भी बाजारों में जीएसटी 2.0 को लेकर उत्साह का माहौल रहा। दो दिनों में बिक्री मेें 50 प्रतिशत का उछाल आया है, जिससे रौनक देखते बन रही है। इस बीच, चांदनी चौक के सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने क्लाथ मार्केट पहुंचकर व्यापारियों तथा खरीदारों के उत्साह को जाना। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उनके साथ कई व्यापारी प्रतिनिधि भी रहे। बुधवार को वह इलेक्ट्रानिक उत्पादों के थोक बाजार भागीरथ पैलेस जाएंगे। क्लाथ मार्केट के दुकानदारों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक निर्णय से बाजार की सुस्ती टूटी है तथा मांग में 50 प्रतिशत तक का उछाल आ गया है।
क्लाथ मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल गर्ग ने कहा कि 2,500 रुपये तक के कपड़ों और उससे संबंधित उत्पादों पर जीएसटी दर 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत कर दी गई है।
इससे कंबल, बेडशीट समेत अन्य कपड़ों के दाम घटे हैं तो बिक्री बढ़ने के साथ विभिन्न राज्यों से दीपावली को लेकर थोक आर्डर आने लगे हैं। इसी तरह एक अन्य दुकानदार, कपिल गर्ग ने बताया कि जीएसटी कटौती से कंबल, बेडशीट के दाम में 100 से 150 रुपये का अंतर आ गया है।patna-city-crime,Patna City news,cyber crime syndicate,sim box fraud,economic offences unit,telecommunications department,cyber fraud network,Samastipur,Purnia,Varanasi,digital arrest,Bihar news
प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का ऐतिहासिक निर्णय है, जिसमेें न सिर्फ जीएसटी के क्रियांवयन का सरलीकरण हुआ है, बल्कि दरों में ऐतिहासिक कटौती की गई है। जिससे आम लोगों को लाभ मिलेगा। साथ ही व्यापार भी समृद्ध होगा।
उपभोक्ता वस्तुओं की बिक्री में सकारात्मक हुआ माहौल
एयरकंडीशनर (एसी) व रेफ्रिजरेटर, स्मार्ट फोन, टीवी, ओवन समेत अन्य घरेलू उपकरणों तथा उपभोक्ता वस्तुओं की मांग में सकारात्मक उछाल आया है। बाजार के जानकारों के अनुसार, इनकी मांग में 20 से 50 प्रतिशत तक का उछाल आया है।
जो बाजार सुस्ती में था, उसमें सोमवार से अचानक से तेजी आई है। दरियागंज ट्रेडर्स एसोसिएशन के मंत्री मनीष सेठ के अनुसार, यह तेजी उत्साह जनक है। क्योंकि, हर उत्पाद पर टैक्स दर 10 प्रतिशत तक कम हुए हैं। यह बाजार के लिए अच्छा संकेत है। |