Weather Update: धूप से बचते स्कूटी सवार। जागरण
जागरण संवाददाता, देहरादून। Weather Update: मानसून के कमजोर पड़ने के बाद उत्तराखंड में चटख धूप ने बेहाल कर दिया है। पिछले तीन दिनों में राज्य के अधिकांश इलाकों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया, जो सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं, न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री ऊपर दर्ज किया गया है। अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम का मिजाज शुष्क बना रहने का अनुमान है। हालांकि, देहरादून समेत सात जिलों में हल्की बौछारों के आसार हैं।
लगातार पारा चढ़ने से भीषण गर्मी की जा रही महसूस
मंगलवार को सुबह से ही आसमान साफ रहने के कारण दोपहर तक धूप तेज हो गई और उमसभरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। बारिश थमने के बाद गर्मी ने मानो परीक्षा लेनी शुरू कर दी है। मानसून की भी विदाई का सिलसिला कई राज्यों से शुरू होते हुए उत्तराखंड के पड़ोसी राज्यों तक पहुंच गया है।डोनल्ड ट्रंप,संयुक्त राष्ट्र,Donald Trump UN visit,एस्केलेटर,teleprompter,टेलीप्रॉम्प्टर,व्हाइट हाउस,UN General Assembly,सुरक्षा चूक,White House investigation
अगले एक दिन में दिल्ली, हिमाचल और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों से मानसून विदा हो सकता है। इसके बाद कुछ दिनों में उत्तराखंड से भी मानसून लौट सकता है।
शहर, अधिकतम, न्यूनतम
- देहरादून, 34.9, 23.6
- ऊधमसिंह नगर, 35.8, 24.6
- मुक्तेश्वर, 24.4, 14.4
- नई टिहरी, 25.6, 16.6
अगले कुछ दिन मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, फिलहाल प्रदेश में ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रह सकता है। हालांकि, आज देहरादून समेत सात जिलों नैनीताल, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की वर्षा और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। बाकी जिलों में तेज धूप जारी रहने का अनुमान है। |