Forgot password?
 Register now
deltin51

गिरिडीह में सीएससी संचालक के घर डकैती, लुटेरों ने रिवाल्वर के बल पर लूटे साढ़े चार लाख

LHC0088 2025-10-9 18:36:24 views 880

  

सीएससी संचालक संजय वर्मा के घर डकैती



संवाद सहयोगी, बिरनी (गिरिडीह)। भरकट्टा ओपी क्षेत्र के चिताखारो के सीएससी संचलक संजय वर्मा के घर पर अज्ञात डकैतों ने रिवाल्वर का भय दिखाकर  नकदी समेत  साढ़े  चार लाख की संपत्ति लूट ली। इनमें नकद ढाई लाख रुपये शामिल है। घटना बुधवार व गुरुवार रात करीब   एक बजे की है।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

संजय वर्मा सीएससी व जनरल दुकान घर पर चलता है । पीड़ित के मुताबिक प्रतिदिन की तरह रात करीब आठ बजे दुकान बंद कर खाना खाया और  स्वजन के साथ घर में सो गया। आधी रात को घर का मुख्य दरवाजा तोड़ कर अज्ञात डकैतों ने प्रवेश किया।  
नकदी , जेवर, ड्रोन कैमरा ले गए बदमाश

दंपती और उनके एक छोटे पुत्र पर बंदूक तान कर सबों को बंधक बना लिया।सटा सशस्त्र अपराधी आराम से नकदी , जेवर, ड्रोन कैमरा आदि सामग्री लेकर चलते बने।

बताया कि घर के अंदर छह  डकैत प्रवेश किए थे । सभी नकाबपोश थे।आपस में बातचीत में हिंदी का उपयोग कर रहे थे।  घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ धनंजय राम व ओपी प्रभारी अमन सिंह पहुंचे।  

पीड़ित से अल सुबह पूरी घटना की जानकारी ली गई। पुलिस अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Related threads

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

6916

Threads

0

Posts

210K

Credits

Forum Veteran

Credits
20982
Random