India vs West Indies Test: आज होगा भारतीय टीम का एलान
अभिषेक त्रिपाठी, जागरण दुबई। IND vs WI Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा आज की जाएगी। इसके बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर दुबई में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। जसप्रीत बुमराह ने चयनकर्ताओं को बता दिया है कि वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
India vs West Indies Test: आज होगा भारतीय टीम का एलान
वेस्टइंडीज (India vs West Indies Test India Squad Announcement Today) के खिलाफ पहला टेस्ट मैच दो अक्टूबर से अहमदाबाद में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली में होगा। इस बीच श्रेयस अय्यर ने बीसीसीआई को मेल लिखकर टेस्ट से ब्रेक लेने की बात कही है। हाल ही में आस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकृत टेस्ट मैच से श्रेयस वापस लौट गए थे, जिसके बाद ध्रुव जुरैल को कप्तान बनाया गया था।
श्रेयस अय्यर ने टेस्ट से लिया ब्रेक
श्रेयस ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं और बोर्ड को बताया है कि पीठ की पुरानी समस्या के इलाज के लिए उन्हें इस लंबे फार्मेट से ब्रेक चाहिए। अय्यर ने बीसीसीआई को लिखा है कि पीठ में अकड़न और थकान की समस्या के कारण वह कुछ समय के लिए लाल गेंद क्रिकेट से ब्रेक लेंगे। हालांकि विश्वस्त सूत्रों की मानें तो चयनकर्ताओं ने श्रेयस को बता दिया था कि वेस्टइंडीज (IND vs WI Test) के खिलाफ उन्हें फिलहाल टीम में नहीं चुना जाएगा।
lucknow-city-general,UP News, UP Latest News, UP Hindi News, UP News in Hindi,UP election,UP MLC elections 2025,voter list revision,graduate constituency election,teachers constituency election,election schedule,Uttar Pradesh legislative council,online voter registration,election qualifying date,Lucknow election,Varanasi election, Voter ID Card,Uttar Pradesh news
हालांकि श्रेयस को कानपुर में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए चुना जा सकता है। जिस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज होगी, उसी बीच ये वनडे सीरीज खेली जाएगी। चयनकर्ता श्रेयस को वनडे प्रारूप में अहम खिलाड़ी के तौर पर देख रहे हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना जाएगा।
मानव सुथार को मिल सकता मौका
वहीं, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बेंगलुरु में सेंटर आफ एक्सीलेंस में हैं, जहां उनका फिटनेस टेस्ट होगा। इस बीच, सूत्रों का कहना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुथार को चुना जा सकता है। मानव ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकृत टेस्ट में पांच विकेट लिए हैं। 23 वर्षीय सुथार के नाम 23 प्रथम श्रेणी मैचों में 95 विकेट हैं। भविष्य को देखते हुए चयनकर्ता बाएं हाथ के स्पिनर को मौका देना चाहते हैं, जो रवींद्र जडेजा का विकल्प बन सके।
यह भी पढ़ें- कौन हैं मानव सुथार जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जमकर नचाया? शुभमन गिल से है खास नाता
यह भी पढ़ें- Jasprit Bumrah खेलेंगे या आराम करेंगे? भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले आई बड़ी अपडेट |