deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Rajvir Jawanda के निधन से पंजाब इंडस्ट्री में शोक की लहर, सोनम बाजवा सहित कई कलाकारों ने किया याद

cy520520 2025-10-9 03:32:33 views 1259

  पंजाबी सिंगर राजवीर के निधन से इंडस्ट्री में शोक (फोटो-इंस्टाग्राम)





एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पंजाबी गायक राजवीर जवंदा पिछले 11 दिनों से जिंदगी और मौत से लड़ रहे थे। एक्टर की हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी और वो वेंटिलेटर पर संघर्ष कर रहे थे। 8 अक्टूबर, बुधवार को 10.55 पर मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में उनका निधन हो गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोक

27 सितंबर को हिमाचल प्रदेश में हुए एक भीषण सड़क हादसे में रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट और सिर में अत्धिक चोट लगने की वजह से सिंगर अस्पताल में संघर्ष कर रहे थे। उनके आकस्मिक निधन से उनके फैंस और पंजाबी मनोरंजन जगत दोनों ही शोकाकुल और स्तब्ध हैं।



यह भी पढ़ें- नहीं रहे पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा, \“मुंडा प्यारा\“ और \“जट्ट दी जमीन\“ जैसे गानों से बनाई थी पहचान
नीरू बाजवा ने कंफर्म की खबर

पंजाबी अभिनेत्री नीरू बाजवा ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की पुष्टि की और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने लिखा, “यह बेहद दुखद है कि हंसमुख और दयालु राजवीर अब हमारे बीच नहीं रहे। अलविदा, प्यारे राजवीर। इतने युवा और होनहार जीवन के दुखद नुकसान से दिल टूट गया है। राजवीर के परिवार और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना। ईश्वर आपको इस अकल्पनीय समय में शक्ति और शांति प्रदान करे। बहुत जल्दी चले गए, लेकिन कभी भुलाए नहीं जाएंगे।“
















  



View this post on Instagram































A post shared by Neeru Bajwa (@neerubajwa)


बादशाह ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा- \“शांति से रहो मेरे भाई, राजवीर जवांदा।\“ सोनम बाजवा ने लिखा, “एक युवा प्रतिभाशाली, खूबसूरत आत्मा बहुत जल्द चली गई। शांति से आराम करो राजवीर। आपको पीढ़ियों तक याद किया जाएगा।“
परमीश वर्मा ने पंजाबी में लिखा पोस्ट

सिंगर परमीश वर्मा ने पंजाबी में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक भावुक नोट लिखा। “हम राजवीर जवंदा को सिर्फ RIP कहकर विदाई नहीं दे सकते। अपनी प्रतिभा, कलाकारी, कड़ी मेहनत, जुनून, जिंदगी के प्रति उत्साह, प्यार और सम्मान के साथ जिस तरह से उन्होंने अपनी जिंदगी जी वह हम सभी के लिए प्रेरणा का एक अनंत स्रोत हैं। काश यह सिर्फ एक सपना होता कि यह सच न होता, और उनका मुस्कुराता हुआ चेहरा हमारे सामने आकर कहता, \“तुमने ऐसा क्यों किया, प्यारे?\““
















  



View this post on Instagram































A post shared by ??????? ????? (@parmishverma)

मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा - तानिया

पंजाबी अभिनेत्री तानिया ने लिखा, “हम इस तरह की खबर को कैसे स्वीकार करें। हमारी प्रार्थनाएं कैसे काम नहीं आईं। अभी भी शब्द नहीं मिल रहे हैं। यह लिखना भी अवास्तविक लगता है। राजवीर न केवल एक प्रतिभाशाली कलाकार थे, बल्कि जीवन, सकारात्मक ऊर्जा और विनम्रता से भरपूर आत्मा थे। बहुत जल्दी चले गए, लेकिन आपकी आवाज़, आपकी आत्मा, आपकी दयालुता हमेशा हमारे साथ रहेगी। आपको हमेशा याद किया जाएगा। परिवार को शक्ति और इस दुख से निकलने की ताकत दे।“

यह भी पढ़ें- Rajvir Jawanda Death: 12 दिन बाद जिंदगी की जंग हारे राजवीर जवंदा, 35 की उम्र में पंजाबी सिंगर का हुआ निधन
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
124065