पिता को ट्रेन में बैठाकर घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत। सांकेतिक फोटो
जागरण संवाददाता, अंबाला शहर। बलदेव नगर पुल पर रविवार रात हुए सड़क हादसे में डेरा बस्सी निवासी 35 वर्षीय युवक अंकुर त्यागी की मौत हो गई। बलदेव नगर थाने में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मृतक के पिता अरविंद त्यागी निवासी गांव अम्बेहटा शेखा, थाना देवबंद, जिला सहारनपुर (उ.प्र.) ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वे कुछ दिनों से अपने बेटे के पास डेरा बस्सी में रुके हुए थे। 21 सितंबर की सुबह उनकी ट्रेन अंबाला से थी, इसलिए रात करीब दो बजे उनका बेटा अंकुर मोटरसाइकिल पर उन्हें छोड़ने के लिए निकला।noida-local,Noida news,Greater Noida traffic,Havelly drain bridge,Sector P3 connectivity,Noida-Greater Noida Expressway,Greater Noida Authority,Traffic congestion solution,Bridge construction project,Yamuna Authority office route,Swarn Nagari road,Uttar Pradesh news
पिता को ट्रेन में बैठाकर वह करीब 3:20 बजे अंबाला स्टेशन से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान बलदेव नगर पुल पर एक डंपर चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाते हुए अंकुर की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल अंकुर को जिला नागरिक अस्पताल अंबाला शहर लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। |