राहुल रहे विजेता व कृपानाथ चुने गए उप विजेता
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय की ओर से मतदाता जागरूकता को लेकर आयोजित प्रदेशस्तरीय शुभंकर प्रतियोगिता का बुधवार को परिणाम घोषित कर दिया गया। विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित प्रतियोगिता में विजेता नालंदा के राहुल कुमार की कृति छोटी चिरैया (प्रथम) एवं मधुबनी जिले के कृपानाथ झा की कृति मतराज उप विजेता (दि्वतीय) रहा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
प्रदेश स्तरीय आयोजन में कुल 667 प्रतियोगियों ने आनलाइन अपनी प्रविष्टियां भेजी थी। इसमें दो कृतियों को पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। चयन समिति द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया की समावेशी, पारदर्शी एवं सहभागी भावना को प्रदर्शित करने वाली दो उत्कृष्ट प्रविष्टियों को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की गई है।
सीईओ कार्यालय की ओर अब चयनित विजेताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 20 सितंबर आवेदन भेजने की सीईओ कार्यालय ने अंतिम तिथि निर्धारित की थी। सीईओ कार्यालय की ओर से प्रथम विजेता को 25 हजार रुपये एवं द्वितीय विजेता को 15 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
वहीं, अभी तृतीय विजेता का नाम घोषित नहीं किया गया है। तृतीय के लिए 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है। हालांकिअभी तृतीय विजेता कृति का चयन नहीं किया गया है। |