Forgot password?
 Register now

कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाने वाली कंपनी के मालिक की धरपकड़ तेज, तमिलनाडु पहुंची मध्यप्रदेश पुलिस

LHC0088 2025-10-9 01:36:42 views 1013

  
कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली कंपनी के मालिक को गिरफ्तार करने तमिलनाडु पहुंची पुलिस






डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रतिबंधित कफ सिरप कोल्ड्रिफ बनाने वाली कंपनी के मालिक को गिरफ्तार करने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस की विशेष टीम तमिलनाडु पहुंच चुकी है। बता दें कि इस मामले में विस्तृत जांच के लिए जबलपुर की एडीशनल एसपी अंजना तिवारी के नेतृत्व में एसआइटी बनाई गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

परासिया एसडीओपी जितेंद्र जाट के नेतृत्व में दो टीमें बुधवार की सुबह तमिलनाडु के चेन्नई और कांचीपुरम पहुंच चुकी हैं। इन टीमों ने वहां पड़ताल प्रारंभ भी कर दी है। हालांकि एसआइटी ने जांच के बिंदुओं के बारे में विस्तृत जानाकारी नहीं दी है।
20 पहुंच गया मासूमों की मौत का मामला

कफ सिरप कोल्ड्रिफ की वजह से दम तोड़ने वाले मासूमों की संख्या लगातार आगे बढ़ रही है। बीते 24 घंटों के दौरान तीन और मासूमों की मौत के बाद यह आंकड़ा 20 तक पहुंच चुका है। पांच बच्चे अभी भी नागपुर में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मीडिया को बताया कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में छिंदवाड़ा, पांढुर्ना और बैतूल में कुल 20 बच्चों की जान जा चुकी है। इस मामले में सरकार बहुत सख्त है।
राहुल गांधी के आने की संभावना

इस मामले के राष्ट्रीय फलक तक पहुंचने के बाद विपक्षी राजनीतिक दल भी सक्रिय हो गए हैं। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भी परासिया पहुंचने की चर्चाएं सरगर्म हैं। उनके 11 अक्टूबर को छिंदवाड़ा पहुंचने के कयास लगाए जा रहे हैं।
सीएमएचओ बदले गए

इस घटनाक्रम के चलते संचालनालय लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा ने छिंदवाड़ा के प्रभारी सीएमएचओ सह सिविल सर्जन डा. नरेश गोन्नाड़े को उनके पद से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर आगामी आदेश तक के लिए जिला अस्पताल के ईएनटी विशेषज्ञ डा.सुशील कुमार दुबे को सीएमएचओ सह सिविल सर्जन का प्रभार दिया गया है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Related threads

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

6774

Threads

0

Posts

210K

Credits

Forum Veteran

Credits
20550
Random