श्रेयस अय्यर ने बीसीसीआई के सामने रखी अपनी मांग
जेएनएन, नई दिल्ली : भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर रेड-बॉल क्रिकेट (टेस्ट) से ब्रेक लेने की बात कही है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ सीरीज में भारत-ए टीम से नाम वापस लेने के बाद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अय्यर ने नेशनल चयनकर्ताओं और बोर्ड को बताया है कि पीठ की पुरानी समस्या के इलाज के लिए उन्हें इस लंबे फार्मेट से ब्रेक चाहिए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अय्यर को ऑस्ट्रेलिया-ए के विरुद्ध भारत-ए का कप्तान बनाया गया था। हालांकि इस सीरीज के दूसरे अनाधिकृत टेस्ट से पहले ही उन्होंने सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया और अब ध्रुव जुरैल उनकी जगह पर कप्तानी कर रहे हैं। अय्यर ने बीसीसीआई को लिखा है कि पीठ में अकड़न और थकान की समस्या के कारण वह कुछ समय के लिए रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेंगे।
सेलेक्टर्स से की बात
बताया जा रहा है कि चयनकर्ताओं और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर से चर्चा के बाद अय्यर ने इस बात को एक ईमेल में औपचारिक रूप से बताया है। अय्यर ने बोर्ड को बताया है कि वह पिछले साल रणजी ट्रॉफी में ओवरों के बीच ब्रेक ले पाए थे, लेकिन वे भारत-ए के लिए या टेस्ट क्रिकेट खेलते समय ऐसा नहीं कर सकते। माना जा रहा है कि अय्यर के इस रुख से चयनकर्ताओं को अब उनके भविष्य के बारे में पता चल गया है कि वह टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते।aurangabad-general,Aurangabad news, road accident Aurangabad, Bihar road accident, truck tempo collision, fatal road accident, Aurangabad district accident, GT Road accident, road safety, traffic collision, accident investigation,Bihar news
आगे लेंगे फैसला
हालांकि अय्यर ने बोर्ड को यह भी बताया है कि वह भविष्य में फिजियो और ट्रेनर से सलाह लेकर अपने शरीर की जांच करेंगे और फिर इस बारे में फैसला लेंगे। यह पहली बार नहीं है जब अय्यर को पीठ की समस्या हुई हो, जिससे उनके भविष्य को लेकर चिंता है। पिछले साल भी वह भारत बनाम इंग्लैंड घरेलू सीरीज में पीठ की चोट के कारण नहीं खेल पाए थे।
यह भी पढ़ें- IND A vs AUS A: श्रेयस अय्यर वापस लौटे, ध्रुव जुरैल करेंगे कप्तानी
यह भी पढ़ें- IND A vs AUS A: अब ऑस्ट्रेलिया की खैर नहीं, मोहम्मद सिराज और केएल राहुल मिलकर उड़ाएंगे कंगारुओं के होश |