थाना रावलपिंडी के बाहर लड़की का शव लेकर मौजूद परिजन (फोटो: जागरण)
संवाद सूत्र, फगवाड़ा। गांव रावलपिंडी में संदिग्ध हालत में जहरीली दवाई निकलने से पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति अस्पताल में उपचाराधीन है। थाना रावलपिंडी पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर उसके पति सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
महिला की मौत के बाद परिजनों ने फगवाड़ा सिविल अस्पताल के बाहर पुल के नीचे प्रदर्शन करके ससुरालियों पर कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर डीएसपी भारत भूषण, एस एच ओ सिटी ऊषा रानी व थाना रावलपिंडी के एस एच ओ मेजर सिंह मौके पर पहुंचे और मामले को शांत किया।
nainital-general,Uniform Civil Code hearing,High Court UCC petition,Tushar Mehta UCC case,Kirti Singh UCC case,Live-in relationship UCC,UCC 2025 challenge,Minority rights UCC,Constitutional rights UCC, उत्तराखंड की खबर, यूपी की खबर, उत्तराखंड यूसीसी, उत्तराखंड की खबर,uttarakhand news
फगवाड़ा के शाम नगर के रहने वाले सुरजीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह ने पुलिस को बताया कि मुस्कान उसकी छोटी लड़की है, जिसकी शादी सनी कुमार पुत्र छिंद्रपाल निवासी रावलपिंडी से पांच अप्रैल 2023 को हुई थी।
आरोप लगाया कि मुस्कान के साथ उसके पति, नंनद सिमर, चाची मंजू व जेठानी गुरप्रीत कौर ने मारपीट करके जबरदस्ती उसे जहरीली दवाई पिला दी। दूसरी तरफ सनी कुमार के परिजनों के अनुसार दोनों दंपती ने कथित तौर पर जहरीली दवाई पी ली और उनकी सेहत खराब होने के बाद मुस्कान की मृत्यु हो गई।
थाना रावलपिंडी के एसएचओ मेजर सिंह के अनुसार मुस्कान की मौत के मामले में उसके पति सनी कुमार ननद सिमर, चाची मंजू व जेठानी गुरप्रीत कौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस घटना को लेकर लड़की पक्ष ने थाना रावलपिंडी के बाहर रोष प्रदर्शन भी किया। |