search
 Forgot password?
 Register now
search

अमेरिका: मिनियापोलिस में संघीय एजेंटों ने हथियार छीनने के तुरंत बाद शुरू की फायरिंग, वीडियो में खुला राज

cy520520 1 hour(s) ago views 83
  

मिनियापोलिस गोलीबारी (फाइल फोटो रॉयटर्स)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मिनियापोलिस में आव्रजन विरोध प्रदर्शनों के बीचआव्रजन एजेंटों ने एक अमेरिकी नागरिक को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के एक नए वीडियो के जांच में पता चला है कि क शांतिपूर्ण बातचीत अचानक अराजकता में बदल गई, जब एजेंटों ने प्रीटी को काबू में करने की कोशिश की।

वीडियो में दिख रहा है कि एजेंटों ने अमेरिकी नागरिक एलेक्स प्रीटी के पास से हथियार जब्त किए जाने के ठीक एक सेकंड बाद उस पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। इसको लेकर गृह सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि एक सीमा गश्ती एजेंट ने आत्मरक्षा में गोली चला

वीडियो फुटेज में , प्रीटी सड़क पर संघीय एजेंटों से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो देखने में शांतिपूर्ण बातचीत लग रही थी। अमेरिकी टैब्लॉइड टीएमजेड ने बताया कि उन्हें अपने सीने के सामने हाथ उठाए, हाथ में मोबाइल पकड़े हुए देखा गया था और बातचीत में तब तक कोई हिंसक संकेत नहीं दिखे जब तक कि एक एजेंट ने प्रीटी पर हाथ नहीं रखा और उन्हें फुटपाथ की ओर धकेलना शुरू नहीं कर दिया।
हाथापाई और बंदूक छीनना

वीडियो के अनुसार, स्थिति तेज़ी से बिगड़ गई। फुटेज में, एक अन्य अधिकारी को हाथापाई में शामिल होते और प्रीटी की बंदूक जैसी दिखने वाली वस्तु पकड़े हुए बाहर आते देखा जा सकता है। वीडियो में मौजूद एजेंटों को “उसके पास बंदूक है“ चिल्लाते हुए सुना जा सकता है, जब अज्ञात अधिकारी प्रीटी की कमर से हथियार निकालता है और अन्य अधिकारी उसे काबू में कर लेते हैं।

उस अधिकारी के बंदूक लेकर चले जाने के ठीक एक सेकंड बाद एक गोली चली, जिसके बाद कम से कम नौ और गोलियां चलीं। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि हथियार जब्त करने वाले एजेंट ने दूसरों को बताया था कि उसने हथियार ले लिया है, या वास्तव में किस एजेंट ने पहले गोली चलाई थी।

अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने इस घटना को एक हथियारबंद संदिग्ध को निहत्था करने का प्रयास बताया। एक बयान में, एजेंसी ने कहा, \“अधिकारियों ने संदिग्ध को निहत्था करने का प्रयास किया, लेकिन हथियारबंद संदिग्ध ने हिंसक प्रतिरोध किया। अपनी जान और साथी अधिकारियों की जान और सुरक्षा को खतरे में देखते हुए, एक अधिकारी ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं।\“

यह भी पढ़ें- अमेरिका: मिनियापोलिस में गोलीबारी में एक और मौत, गवर्नर ने ट्रंप से की संघीय एजेंटों को हटाने की मांग


BREAKING: A video is going viral of another angle of the shooting showing Alex Pretti’s hands EMPTY mere seconds before the fatal shot.

https://t.co/TZm4ZvXg6q— CALL TO ACTIVISM (@CalltoActivism) January 24, 2026
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153329

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com