संवाद सूत्र, बिछिया। दही क्षेत्र में अटेशुआ ग्राम पंचायत के मजरे मानिया निवासी रमेश की 21वर्षीय पुत्री कांती दही तिराहे के पास राजीव के मकान में किराए का कमरा लेकर सरोसी के बुद्धी खेड़ा निवासी सहेली कोमल के साथ रहती थी और यही से बंथर की आईसा शू डिवीजन कंपनी में काम करती थी। इसी फैक्ट्री में अजगैन के बिचपरी गांव का रहने वाला प्रदीप ठेकेदारी करता था। जिससे क्रांती का प्रेम संबंध 1 वर्ष से चल रहा था।
प्रदीप शादी करने के लिए तैयार नहीं था। जिसके बाद 9 जनवरी को कांती ने प्रदीप पर एससी एसटी एक्ट और दुराचार का मुकदमा दर्ज कराया था जिसकी जांच चल रही थी प्रदीप समझौते का भी प्रयास कर रहा था म्रतक कांती के स्वजन का आरोप है कि शनिवार को प्रदीप कांती से मिलने उसके किराए के कमरे पर गया था।
यह भी पढ़ें- किशोरी के नाम से इंस्टाग्राम ID बनाकर अश्लील वीडियो किया वायरल, आरोपित, उसकी मां और दो बहनें नामजद
पहले दोनों में बातचीत हुई फिर कहा सुनी होने लगी इसके बाद प्रदीप ने कांती का गला दबाकर हत्या कर दी घटना के वक्त कमरे पर दूसरा कोई मौजूद नहीं था जब देर शाम कांती की सहेली कोमल फैक्ट्री से काम करके लौटी तब उसने देखा कांती मृत अवस्था में पड़ी है। जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के पिता रमेश की तहरीर पर एससी एसटी एक्ट और हत्या का मुकदमा आरोपी प्रदीप पर दर्ज कर जेल भेज दिया है।
वहीं, म्रतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करीब 2 माह का गर्भ होने की पुष्टि हुई, लेकिन मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई जिसके बाद विसरा सुरक्षित कर दिया गया जिसके बाद जाजमऊ के चंदन घाट पर मृत्तका का अंतिम संस्कार कर दिया गया है घटना से आहत भाई पवन, श्रवन बहन, मानसी और शांती सहित स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है। थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जा रही है। |
|