LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 426
CTET Exam City Slip 2026: यहां देखें पूरी जानकारी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। टीचर के पदों पर नौकरी करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से सीटीईटी परीक्षा का एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवार सीटीईटी की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। वे सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर एग्जाम सिची स्लिप डाउनलोड करके अपने परीक्षा शहर की जानकारी देख सकते हैं। एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का दर्ज करना अनिवार्य है।
CTET Exam City Slip 2026: एग्जाम सिटी स्लिप इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
सीबीएसई की ओर से एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है। उम्मीदवार यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स की मदद से एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
- एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर Candidate Activity सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद \“View Date & City for CTET Feb-2026\“ लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक क्लिक करने के बाद लॉगिन क्रेडेंशियल को जमा करें।
- अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इस दिन होगी परीक्षा
सीबीएसई की ओर से CTET परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। यह परीक्षा 08 फरवरी को आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा दो पाली में संचालित की जाएगी। पेपर-II की परीक्षा 9.30 बजे से लेकर दोपहर 2.30 बजे तक और पेपर-I की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक संचालित की जाएगी।
जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड
सीबीएसई की ओर से CTET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी किया जा सकता है। इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in विजिट करते रहें।
ऐसे करें तैयारी
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए बेहद ही कम समय बचा है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। वे रोजाना रिवीजन करें और पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों को भी हल करें।
यह भी पढ़ें: RRB NTPC Result 2026: एनटीपीसी अंडरग्रेजुएट सीबीटी-2 परीक्षा का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट यहां से करें डाउनलोड |
|