LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 932
जैसलमेर आने वाले पर्यटक वाहनों पर लगेगा कर (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, जैसलमेर। जैसलमेर आने वाले पर्यटक वाहनों को अब यात्री कर देना होगा। जैसलमेर नगर परिषद ने यह निर्णय लिया है। अब जैसलमेर में जोधपुर और बाड़मेर रोड पर दो नए टोल नाके बनाए जाएंगे।
इन दोनों स्थानों से सबसे अधिक पर्यटक वाहन जैसलमेर में प्रवेश करते हैं। राज्य सरकार के स्वायत्त शासन विभाग से इस निर्णय को स्वीकृति मिल चुकी है और गजट नोटिफिकेशन जारी होते ही इसे लागू कर दिया जाएगा।
जैसलमेर में नगर परिषद ने 22 साल बाद फिर से शहर में प्रवेश करने वाले पर्यटक वाहनों पर कर लगाने का फैसला किया है। वाहनों की श्रेणी के अनुसार 50 से 200 रुपये तक कर तय किया गया है। |
|