search
 Forgot password?
 Register now
search

मेधा छात्रवृति के लिए 26 जनवरी से शुरू होगा आवेदन, निजी स्कूल के स्टूडेंट्स को नहीं मिलेगा लाभ

cy520520 Yesterday 22:26 views 680
  

मेधा छात्रवृति के लिए 26 जनवरी से शुरू होगा आवेदन



जागरण संवाददाता, बेगूसराय। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जनवरी से शुरू हो जाएगी। इस परीक्षा का लाभ बेगूसराय जिले के सरकारी एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी छात्र-छात्राओं को मिलेगा।

योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को कक्षा नौ से 12वीं तक पढ़ाई के दौरान प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, जिससे छात्र आर्थिक कारणों से पढ़ाई छोड़ने को मजबूर न हों।
निजी स्कूलों के विद्यार्थी नहीं ले सकते हैं लाभ

एनएमएमएस परीक्षा में वही छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं जो शैक्षणिक सत्र 2025-26 में राज्य सरकार, केंद्र सरकार या सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा आठ में अध्ययनरत हों। निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र इस योजना के पात्र नहीं होंगे।

कक्षा सात में सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए न्यूनतम 55 प्रतिशत, जबकि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। इसके अलावा अभिभावक की वार्षिक आय साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
90 प्रश्न हल करने के लिए मिलेंगे 90 मिनट

एनएमएमएस परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में मानसिक योग्यता परीक्षा (एमएटी) होगी, जिसमें 90 प्रश्न पूछे जाएंगे और परीक्षा अवधि 90 मिनट की होगी। दूसरे चरण में शैक्षिक योग्यता परीक्षा (एसएटी) होगी, जिसमें गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान से संबंधित 90 प्रश्न शामिल होंगे।

मानसिक योग्यता और शैक्षिक योग्यता दोनों में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। एससी-एसटी एवं दिव्यांग श्रेणी के छात्रों के लिए न्यूनतम अंक सीमा 32 प्रतिशत निर्धारित की गई है।
आवेदन पूरी तरह से होगा ऑनलाइन

परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है। इच्छुक छात्र एससीईआरटी डाट बिहार डाट जीओवी डाट इन वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण एवं आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद विद्यालय स्तर पर ऑनलाइन सत्यापन अनिवार्य होगा। आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) को ऑनलाइन अपलोड करना होगा।
कब तक होगा आवेदन और कब होगी परीक्षा

ऑनलाइन आवेदन 26 जनवरी से 15 फरवरी तक स्वीकार किए जाएंगे। विद्यालय द्वारा आवेदन का सत्यापन 16 से 20 फरवरी के बीच किया जाएगा। प्रवेश पत्र पांच से आठ मार्च तक जारी होंगे। एनएमएमएस परीक्षा का आयोजन आठ मार्च को किया जाएगा। प्रोविजनल उत्तर कुंजी नौ मार्च को जारी की जाएगी, जबकि परीक्षा परिणाम 13 मार्च को घोषित किया जाएगा।
डीईओ ने की सभी शिक्षकों से आवेदन कराने की अपील

बेगूसराय के जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार ने जिले के सभी सरकारी एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं से अपील की है कि पात्र विद्यार्थी समय रहते आवेदन करें और इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि एनएमएमएस योजना आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152348

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com