संवाद सूत्र, बछरावां (रायबरेली)। कस्बे में गुरुवार रात लखनऊ–प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मुख्य चौराहे पर तेज रफ्तार व अनियंत्रित रोडवेज बस ने हाईवे पार कर रहे एक साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी। यह पूरी घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई है।
बन्नावा गांव निवासी शोभित साइकिल से राष्ट्रीय राजमार्ग पार कर रहा था। इसी दौरान लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रही रायबरेली डिपो की रोडवेज बस ने उसे सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक साइकिल समेत उछलकर सड़क किनारे जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को तत्काल सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में लेते हुए चालक को पकड़ा है। थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल का कहना है कि बस को कब्जे में और चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। |
|